खैरथल कस्बे में झुलेलाल भगवान की अखंड ज्योत का नगर भ्रमण कराया नगर भ्रमण के दौरान अखंड ज्योत साहिब के दर्शन करने हेतु सैकड़ो श्रद्धालुओं का हुजूम उमडा
खैरथल कस्बे में झुलेलाल भगवान की अखंड ज्योत का नगर भ्रमण कराया
नगर भ्रमण के दौरान अखंड ज्योत साहिब के दर्शन करने हेतु सैकड़ो श्रद्धालुओं का हुजूम उमडा
खैरथल अलवर अमित शर्मा
खैरथल, खैरथल कस्बे के आनंद नगर कॉलोनी स्थित झुलेलाल मंदिर में स्थित अखंड ज्योत साहिब का मंगलवार शाम को 6 बजे झुलेलाल सेवा मंडल की ओर से नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान कस्बेवासियों ने अखंड ज्योत साहिब के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया। खैरथल में 23 मार्च को सिंधीयत दिवस के तहत 17 मार्च शुक्रवार से आयोजित सात दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव के पांचवे दिन 21 मार्च मंगलवार को साय 6 बजे भगवान झूलेलाल की अखंड ज्योत साहिब की विधि विधान से पूजा- अर्चना कर अखंड ज्योत साहिब का झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में एवं पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा व चेटीचण्ड मेला कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा के नेतृत्व में अखंड ज्योत यात्रा निकली गई। 21 मार्च मंगलवार को साय 6 बजे झूलेलाल मंदिर से अखंड ज्योति साहिब का 40 फुटा रोड, आनंद नगर कॉलोनी में भ्रमण कराया गया। इस दौरान अखंड ज्योत के दर्शन करने हेतु सैकड़ो श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। यात्रा साय 8 बजे आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंची। इस दौरान आरती एवं पल्लव के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इससे पूर्व अखंड ज्योत साहिब की सवारी का जगह -जगह विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनो के लोगो ने दर्शनकर मंनोति मांगी ओर से पुष्प वर्षा कर एवं प्रसाद वितरित कर स्वागत किया। 22 मार्च बुधवार प्रातः 10 बजे कलश यात्रा एवं साय 6:30 बजे प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। इस दौरान झूलेलाल सेवा मंडल के बाबा दयालदास प्रदनानी, व्यवस्थापक अर्जुनदास बाबानी, महेश आड़तानी, सेवक लालवानी,बेबुराम बालानी,नत्थूमल रामनानी,टीकमदास मुरजानी,ताराचंद आसवानी, योगेश केवलरामनी,नारू रोघा, तुलसीदास भूरानी, मन्नू मंघवानी,राजकुमार दादवानी,चतर ज्ञानवानी, बूलचंद मानवानी, रामचंद, बाबूलाल गोरवानी, प्रेम प्रदनानी,लालचंद माखीजा, लीलाराम भगतानी,बोनी जयवानी, पीकू लालवानी,राजा मंगलानी,प्रकाश बाबानी, भगत देवीदास,विजय मंघनानी,मयंक बजाज, धर्मदास तलरेजा, प्रकाश बाबानी, किशोर माखीजा, हरीश शर्मा, शानु पोपटानी, दीपक लखवानी, रूपचंद चंदवानी,प्रदीप गुरनानी, रोशन लालवानी, योगेश कोडवानी, मुरली मुंजवानी, श्यामलाल केवलानी, कमल लालवानी, दीपक लालवानी,मिर्चु चंदानी, भावन ज्योतवाणी,सहित सैकड़ों सेवादार मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment