कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के साथ नहीं होगा कोई समझौताः डिप्टी सीएम क्रासरः भाजपा कार्यालय में उपमुख्यमंत्री को हुआ भव्य स्वागत

कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के साथ नहीं होगा कोई समझौताः डिप्टी सीएम
क्रासरः भाजपा कार्यालय में उपमुख्यमंत्री को हुआ भव्य स्वागत




बांदा
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण 


। एक दिनी जनपद प्रवास पर आए प्रदेश के डिप्टी सीएम का जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ आयोजित आवश्यक बैठक में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और स्मृति चिन्ह भेंट किए मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी धाम जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व विचार परिवार की आवश्यक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यहां कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए भव्य स्वागत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि हर परिस्थिति में मैं अपने कार्यकर्ता के साथ हूं। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से योगी सरकार पुनः प्रदेश में आई है। बताया कि पहले यह घोटालों का प्रदेश था, आज कानून का राज है और कानून का सामना करते हुए तमाम भ्रष्टाचारी जेल में है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले गरीबों का बैंक में खाता नहीं होता था। मोदी सरकार ने सभी गरीबों का बैंक खाता खोलकर उनको आवास, शौचालय, गैस, बिजली कनेक्शन के साथ साथ घर घर नल के माध्यम से जनजीवन मिशन के द्वारा पीने का पानी भी पहुंचाया जा रहा है। प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कॉलेज की योजना अंतर्गत 65 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं जबकि 22 निर्माणाधीन हैं। गोवर्धन योजना से अब उत्तर प्रदेश में गाय का गोबर किसानों के लिए अतिरिक्त आमदनी का स्रोत बनेगी। गाय के गोबर से प्रदेश की कुछ कंपनियों ने पेंट बनाने का काम शुरू किया है। पशुधन के संरक्षण और संवर्धन हेतु प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा अब उत्तर प्रदेश उपद्रवियों के लिए नहीं बल्कि उत्सव के लिए जाना जा रहा है। उत्तर प्रदेश अब माफियाओं के लिए नहीं बल्कि महोत्सव के लिए माना जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू कर रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता