पंजाब के डीजीपी भगवंत मान की सरकार को लिखी चिट्ठी पर केंद्र ने उठाए सवाल

पंजाब के डीजीपी भगवंत मान की सरकार को लिखी चिट्ठी पर केंद्र ने उठाए सवाल


        देश का दर्पण न्यूज़ सुरेश रहेजा
चंडीगढ़ 16 मार्च : पंजाब के कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सवाल उठाए हैं. मंत्रालय ने पंजाब सरकार से सवाल किया है कि वह आठ महीने से अधिक समय से राज्य के पुलिस बल के कार्यवाहक डीजीपी के साथ क्यों चल रही है। मंत्रालय का कहना है कि राज्य सरकार ने अभी तक डीजीपी की नियमित नियुक्ति के लिए योग्य अधिकारियों का पैनल नहीं भेजा है. नियमों के अनुसार, राज्य अधिकतम छह महीने की अवधि के लिए कार्यवाहक डीजीपी की प्रतिनियुक्ति कर सकता है। मौजूदा डीजीपी गौरव यादव को पिछले साल 5 जुलाई को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में तैनात किया गया था और उन्होंने 5 जनवरी को इस पद पर छह महीने पूरे किए। छह माह के अंत में राज्य सरकार को नियमित डीजीपी नियुक्त करने की कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस मामलों पर राज्य सरकार को गृह मंत्रालय का यह दूसरा पत्र है। पिछले हफ्ते इसने खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा अजनाला पुलिस थाने पर किए गए हमले पर सवाल उठाया था। गौरतलब है कि अमृतसर के अजनाला थाने पर तलवार, बंदूक और धारदार हथियारों से लैस सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों की भीड़ ने हमला किया था. जिसके बाद उसने अपने साथी लवप्रीत सिंह उर्फ ​​तूफान सिंह को छुड़ाया. इस मामले को लेकर विपक्षी दल प्रदेश की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता