डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक शाखा भंग? प्रवक्ता ने सच कहा I

डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक शाखा भंग? प्रवक्ता ने सच कहा I 



देश का दर्पण न्यूज़ सुरेश रहेजा
चंडीगढ़ /सिरसा 16 मार्च : डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक शाखा को भंग करने की बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता ने इससे इनकार किया है. प्रवक्ता ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा का कभी कोई राजनीतिक विंग नहीं रहा है। जिस राजनीतिक विंग को भंग करने की बात कही जा रही है, उसे डेरा के अनुयायियों ने बनाया है, डेरा सच्चा सौदा और डेरा प्रमुख राम रहीम का उस राजनीतिक विंग से कोई लेना-देना नहीं है.
डेरा सच्चा सौदा में 2006 में एक राजनीतिक विंग का गठन किया गया था। जिसके बाद 2007 में पंजाब में विधानसभा चुनाव हुए। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और अन्य राज्यों में जब-जब चुनाव हुए हैं, तब-तब डेरा की राजनीतिक शाखा की दखलंदाजी सामने आई है. दरअसल, डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी राम सिंह बराड़ को भी पंजाब राजनीतिक विंग का अध्यक्ष बनाया गया था, जो चुनाव के दौरान पंजाब में डेरा डालकर मतदाताओं की नब्ज को महसूस करते थे. मतदाताओं के मूड को भांपते हुए डेरा की राजनीतिक शाखा ने चुनाव में वोटों की घोषणा कर प्रत्याशियों का समर्थन किया।
अभी तक यही राजनीतिक शाखा तय करती थी कि किस राजनीतिक दल को चुनाव में समर्थन देना है। हालांकि डेरा ने कभी खुलकर इसका समर्थन नहीं किया और चुनाव से 24 घंटे पहले डेरा की यही राजनीतिक शाखा डेरा प्रेमियों को संदेश भेजती थी. अब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले डेरा की राजनीतिक शाखा को भंग करने की चर्चाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कैंप में कौन-कौन से नेता शामिल हुए हैं?
देश के कई राज्यों में जब भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव होते हैं तो सिरसा डेरा में राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो जाती है. कैंप में राज्य और केंद्र से कई नेता भी शामिल हुए हैं। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री रजिंदर कौर भटल, पूर्व सांसद व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रणीत मौजूद थीं. कौर, पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व सुखबीर सिंह बादल, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में मत्था टेका.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता