मालवीय नगर में स्वामी टेउराम जी मदिर में स्वामी वIधु राम महाराज जी के 48 वे और भगत भोजराज जी के 18 वे वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में पांच दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया

सतनाम साखी मालवीय नगर में स्वामी टेउराम जी मदिर में स्वामी वIधु राम महाराज जी के 48 वे और भगत भोजराज जी के 18 वे वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में पांच दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे समाज के अनेक सम्मानीय लोगों ने और संगत ने बड़े भाव से शोभा यात्रा में हिस्सा लिया और जिसमे जगह जगह दुकानदारों द्वारा प्रसादी की स्टाल के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया जिसमे दरबार के संत जीतू राम जी का स्वागत और सेवा भाव का दृश्य देखने को मिला है। यह कार्यक्रम 5 दिन 29 मार्च से 2 अप्रैल तक मनाया जाएगा । जिसमे अनेक संत महात्मा मेले में आके पाच दिन अपनी मधुर वाणी और प्रवंचनो से सारी संगत को रस पान कराएंगे। जिसमे अंतिम दिन परम पूज्यनीय स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज व पूज्य अमरापुर दरबार की संत मंडली का सत्संग दर्शन के साथ साथ भोजन भंडारे का आयोजन व शाम को पुष्प वर्षा पाठों का भोग और पल्लव पाकर मेले की समाप्ति का समापन । जिसमे आप सभी मेले में सपरिवार आमंत्रित है और आप सभी आकर दर्शन सेवा का लाभ ले ।