Posts

Showing posts from March, 2023

मालवीय नगर में स्वामी टेउराम जी मदिर में स्वामी वIधु राम महाराज जी के 48 वे और भगत भोजराज जी के 18 वे वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में पांच दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया

Image
सतनाम साखी  मालवीय नगर में स्वामी टेउराम जी मदिर में स्वामी वIधु राम महाराज जी के 48 वे और भगत भोजराज जी के 18 वे वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में पांच दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे समाज के अनेक सम्मानीय लोगों ने और संगत ने बड़े भाव से शोभा यात्रा में हिस्सा लिया और जिसमे जगह जगह दुकानदारों द्वारा प्रसादी की स्टाल के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया जिसमे दरबार के संत जीतू राम जी का स्वागत और सेवा भाव का दृश्य देखने को मिला है। यह कार्यक्रम 5 दिन 29 मार्च से 2 अप्रैल तक मनाया जाएगा । जिसमे अनेक संत महात्मा मेले में आके पाच दिन अपनी मधुर वाणी और प्रवंचनो से सारी संगत को रस पान कराएंगे। जिसमे अंतिम दिन परम पूज्यनीय स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज व पूज्य अमरापुर दरबार की संत मंडली का सत्संग दर्शन के साथ साथ भोजन भंडारे का आयोजन व शाम को पुष्प वर्षा पाठों का भोग और पल्लव पाकर मेले की समाप्ति का समापन । जिसमे आप सभी मेले में सपरिवार आमंत्रित है और आप सभी आकर दर्शन सेवा का लाभ ले ।

महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी

Image
महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी  रिपोटर मनीष रेसवाल चाकसू  बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर मूलनिवासी वेलफेयर संघ चाकसू की मीटिंग संघ के अध्यक्ष जुगल किशोर बौद्ध की अध्यक्षता में आयोजित कि गई संघ के प्रवक्ता धर्मेन्द्र तामडिया ने बताया कि 11 अप्रैल को संवैधानिक भारत के राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले और 14 अप्रैल विश्व रतन बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर जी की जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए चर्चा की गई है महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा और अंबेडकर जयंती पर विशाल बाइक रैली, सांस्कृतिक संध्या तथा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमें 10वीं, 12वीं ,नीट, आईआईटी, प्रशासनिक सेवा में चयनित हुई प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा इसके लिए सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई इस दौरान संघ के संरक्षक घनश्याम गौतम , लादूराम वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर लाल बेरवा, महासचिव सचिन सांवरिया, कोषाध्यक्ष चिरंजी लाल कराडिया, कार्यलय मंत्री प्रहलाद धामनिया ,चित्रगुप्त नारोलिया धनराज सांवरिया, शिवशंकर...

राजपूत सभा जयपुर द्वारा आयोजित षष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ

Image
राजपूत सभा जयपुर द्वारा आयोजित षष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ मनीष रेसवाल चाकसू  जयपुर दिनांक 30 मार्च श्री राजपूत सभा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में रामनवमी के अबूझ सावे पर 30 मार्च को 11 जोड़ों का विवाह श्री राजपूत सभा जगतपुरा छात्रावास जगतपुरा जयपुर में नांद गौशाला के संत श्री समताराम जी महाराज एवं श्री प्रताप सिंह चौहान अध्यक्ष श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी के आशीर्वचन एम गरिमामय पावन सानिध्य में पूण परंपरागत राजपूती रीति रिवाज के अनुरूप सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ इस मांगलिक अवसर पर रामचरण बोहरा सांसद जयपुर वैवाहिक युगलों के परिजन बराती एव भारी तादाद में समाज के महिला पुरुषों ने शिरकत की और सामूहिक विवाह के नवाचार की साक्षी बने  सभा अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने बताया कि उक्त सामूहिक विवाह सम्मेलन में आर्थिक दृष्टि से अक्षम, बीपीएल ,विधवा- विकलांग अभिभावकों के बच्चों के विवाह करवाए गए और सभा ने दानदाताओं के सहयोग से दुल्हनों के अत्यावश्यक आभूषण, सामान( स्त्री धन), जैसे नाक की लोंग सोने की, कान की झुमकी सोने की, एक राखड़ी सोने की ,एक ...

हिन्दू युवा वाहिनी के तत्वाधान में आज जयपुर में प्रभु श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

Image
जयपुर /महेन्द्र प्रताप सिंह       रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा का हुआ आयोजन  हिन्दू युवा वाहिनी के तत्वाधान में आज जयपुर में प्रभु श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। महानगर मीडिया प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शोभायात्रा को शास्त्री नगर स्थित बिलेश्वर महादेव पर विधिवत पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया व अम्बाबाडी के हनुमान मंदिर पर समापन किया गया। जयपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश हिन्दू ने बताया कि इस विशाल शोभायात्रा में प्रभु श्री राम की 11फुट की मनमोहक मूर्ति व गौ माता की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस विशाल शोभायात्रा में 25 हजार से अधिक राम भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व जय श्री राम के नारों ने पूरे वातावरण को भगवामय कर दिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव अरोड़ा ,जिला उपाध्यक्ष सतीश जागा ,दुष्यंत शर्मा ,जिला मंत्री जीतेश सोनी ,जितेन्द्र गुर्जर ,रमेश जांगिड ,दीपक सोनी ,शिवाय ग्रुप के शंकर जाट ,अमित जायसवाल ,सांगानेर विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत जांगिड ,महामंत्री राम सैनी ,विधाधर नगर विधानसभा अध्यक्ष चेतन जोशी ,आदर्श नगर विधानसभा अध्यक्ष शशिकांत...

हर्षोल्लास के साथ मनाया भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव, दांतारामगढ़ कस्बें में निकाली गई विशाल शोभायात्रा में भगवा रैली, एसडीएम ऑफिस से लेकर भूरी माता मंदिर तक निकाली गई विशाल शोभायात्रा,

Image
हर्षोल्लास के साथ मनाया भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव, दांतारामगढ़ कस्बें में निकाली गई विशाल शोभायात्रा में भगवा रैली, एसडीएम ऑफिस से लेकर भूरी माता मंदिर तक निकाली गई विशाल शोभायात्रा, हाथी, घोड़े और ऊंटों के साथ सजाई मनमोहक झांकियां, भगवा रंग में रंगा दांतारामगढ़, श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां, मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत, मुस्लिम समुदाय द्वारा की गई पेयजल व शरबत की व्यवस्था, शोभायात्रा में महिलाओं एवं बच्चों में दिखा खास उत्साह, दांतारामगढ़ । श्री राम नवमी के उपलक्ष में दांतारामगढ़ में  विशाल शोभायात्रा में भगवा रैली का आयोजन किया गया। एसडीएम कार्यालय के पास से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो कि कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई पहाड़ी पर स्थित भूरी माता मंदिर परिसर में महाआरती के बाद भगवा रैली का समापन किया गया। हाथी, घोड़े और ऊंटों के साथ अनेक मनमोहक जीवंत झांकियां शोभायात्रा के साथ देखने को मिली। सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुषों व युवक-युवतियों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए उत्साह पूर्वक शोभायात्रा में भाग...

कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के साथ नहीं होगा कोई समझौताः डिप्टी सीएम क्रासरः भाजपा कार्यालय में उपमुख्यमंत्री को हुआ भव्य स्वागत

Image
कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के साथ नहीं होगा कोई समझौताः डिप्टी सीएम क्रासरः भाजपा कार्यालय में उपमुख्यमंत्री को हुआ भव्य स्वागत बांदा ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण  । एक दिनी जनपद प्रवास पर आए प्रदेश के डिप्टी सीएम का जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ आयोजित आवश्यक बैठक में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और स्मृति चिन्ह भेंट किए मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी धाम जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व विचार परिवार की आवश्यक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यहां कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए भव्य स्वागत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि हर परिस्थिति में मैं अपने कार्यकर्ता के साथ हूं। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से योगी सरकार पुनः प्रदेश में आई है। बताया कि पहले यह घोटालों...

पातेपुर थाना क्षेत्र अग्नि पीड़ित परिवार से मिले पातेपुर विधायक। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दी राहत सामग्री।

Image
देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार  पातेपुर थाना क्षेत्र अग्नि पीड़ित परिवार से मिले पातेपुर विधायक। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दी राहत सामग्री। घटना स्थल पर पहुंचकर पातेपुर सी ओ से मुआवजा के विषय में बात। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर फतेहपुर विधायक लखींद्र कुमार रोशन ने अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर चुरा मीठा, बिस्कुट सहित अन्य राहत सामग्री वितरण किया। इस मौके पर पहुंचे पातेपुर विधायक ने अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद से फोन पर बात कर सही जानकारी प्राप्त कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग किया है।गौरतलब हो कि सोमवार को बरडीहा तुर्की एवं बकाढ़ पंचायत में आग लगी की घटना से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गया था। जिसमें नगद रुपए समेत लाखों की संपत्ति जल गया था। आग लगी का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट बताई गई थी।

पातेपुर थाना क्षेत्र में अग्नि पीड़ित परिवार से मिले प्रखंड प्रमुख रेणु देवी पति गणेश राय। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना के विषय में जानकारी प्राप्त कर राहत सामग्री का किया वितरण।

देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार  पातेपुर थाना क्षेत्र में अग्नि पीड़ित परिवार से मिले प्रखंड प्रमुख रेणु देवी पति गणेश राय। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना के विषय में जानकारी प्राप्त कर राहत सामग्री का किया वितरण। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर के प्रखंड रेणु देवी पति ने पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री वितरण किया। इस मौके पर पीड़ित परिवार से मिलकर घटना के विषय में जानकारी प्राप्त कर पीड़ित परिवारों के बीच चुरा मीठा और वस्त्र का वितरण किया।गौरतलब हो किसोमवार के 11बजे के करीब बरडीहा तुर्की पंचायत के वार्ड संख्या में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घर जलकर खाक हो गया था। बताया जाता है कि आग लगी की घटना में राम बालक साहनी, पिता सागरी साहनी राम दरस साहनी पिता तपेश्वर साहनी, शोभा देवी पति स्वर्गीय विध्दि साहनी, रोजी साहनी, पिता युवा लाल साहनी, उभेदी साहनी, पिता छट्ठू साहनी, दिलीप सहनी , जीत लाल सहनी पिता राम चरण सहनी, पप्पू साहनी पिता लाल बाबू साहनी का घर जलकर खाक हो गया था। घर में रखे लगभग ढाई लाख रुपए नगद राशि भी जल गई थी। इस मौके पर मुखिया उत्तम चौध...

पेन कार्ड को आधार से लिंक* फिर बढ़ी पैन से आधार को लिंक करने की तारीख

*पेन कार्ड को आधार से लिंक* फिर बढ़ी पैन से आधार को लिंक करने की तारीख देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन को फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। इस काम को करने के लिए पहले 31 मार्च 2023 की तारीख निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसे तीन महीने आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब Pan Card और Aadhaar Card को 30 जून 2023 तक लिंक करा सकेंगे।वित्त मंत्रालय की ओर से पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी करने के फैसले के बाद साफ शब्दों में कहा गया है कि अगर नई निर्धारित तिथि यानी 30 जून 2023 तक ये काम कराने से चूकते हैं, तो फिर आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रह जाएगा। *आयकर विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी* इनकम टैक्स विभाग की ओर से भी इस संबंध में ट्विटर के जरिए जानकारी शेयर की गई है। ट्वीट में कहा गया है कि करदाताओं को इस जरूरी काम के लिए कुछ और समय देने के लिए तारीख को 30 जून तक बढ़ाया गया है। पहले तय की गई डेडलाइन खत्म होने से तीन दिन पहले ही करदाताओं को ये राहत दी गई है। बता दें की पैन कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चु...

खैरथल कस्बे में माता के जागरण में देर रात तक झूमे श्रद्धालु

Image
*खैरथल कस्बे में माता के जागरण में देर रात तक झूमे श्रद्धालु* खैरथल अलवर *(अमित शर्मा)* खैरथल,: : कस्बे के खैरथल गांव स्थित प्राचीन हिंगलाज माता मंदिर में नवरात्रो के उपलक्ष्य में माता के जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम प्राचीन हिंगलाज माता मंदिर के महंत पुरषोत्तम पुरी गोस्वामी, संजयपुरी गोस्वामी व महंत मिरपुरी गोस्वामी ने विधि विधान से माता की पूजा अर्चना कर जागरण का शुभारंभ किया। मध्य रात्रि तक आयोजित जागरण में महंत काशीपुरी ने गणेश वंदना से भजनों की शुरुआत की इसके बाद भजन गायक भीष्म माखीजा ने आ माँ आ मुझे तेरा सहारा, रामचंद्र रामनानी ने माँ शेरावाली तेरा शेर आ गया, भक्त जे.बी. मंघाराम ने जय जय माँ हिंगलाज माता आदि भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए।नवरात्रो के उपलक्ष्य में मंदिर में अलौकिक श्रंगार कर माता का दरबार सजाया गया एवं माता को 56 भोग प्रसाद का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से मध्यरात्रि को प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान गोसेवक जे.बी.मंघाराम, मुरलीधर तीर्थानी, पीताम्बरदास तीर्थानी, रामचंद्र रामनानी,काया सोनी,भ...

भिवाड़ी में युवा राष्ट्रवादी परिषद एवं योगी आर्मी के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई शोभा यात्रा* *शोभा यात्रा में खैरथल की शिवानी शर्मा को किया प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित*

Image
*भिवाड़ी में युवा राष्ट्रवादी परिषद एवं योगी आर्मी के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई शोभा यात्रा*  *शोभा यात्रा में खैरथल की शिवानी शर्मा को किया प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित* *खैरथल/अलवर (अमित शर्मा)* खैरथल/ भिवाड़ी भिवाड़ी में युवा राष्ट्रवादी परिषद एवं योगी आर्मी के संयुक्त तत्वाधान में शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा के संयोजक सोनू विश्नोई ने बताया कि शोभायात्रा भिवाड़ी शहर के मनसा चौक से शुरू होकर भिवाड़ी शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई आलमपुर बाबा हरिदास मंदिर पर पहुंचकर समापन हुई शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शोभायात्रा में आशुतोष त्यागी, दिलबाग भैया, सोनू, प्रमोद, युवा राष्ट्रवादी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी शर्मा, मोना, चित्रा, सुलोचना, आदि मातृशक्ति भी मौजूद रही समापन के अवसर पर खैरथल कस्बे की शिवानी शर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया

नेशनल लेवल मैथ कांपीटिशन में खैरथल के अायुष मंघवानी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Image
नेशनल लेवल मैथ कांपीटिशन में खैरथल के अायुष मंघवानी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान  खैरथल अलवर अमित शर्मा  , खैरथल. नेशनल लेवल मैथ कांपीटिशन में खैरथल के अायुष मंघवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम राेशन किया है । छात्र अायुष मंघवानी ने बताया कि हर वर्ष नेशनल लेवल मैथ कांपीटिशन का अायाेजन दिल्ली में किया जाता है । संपूर्ण भारत देश से बच्चे इस कांपीटिशन में भाग लेते है । इस बार भी कांपीटिशन का अायाेजन दिल्ली के राेहिणी में स्थित टेक्निशिया इंस्टीटयूट अाॅफ अाॅडिटाेरियम में किया गया जिसमें खैरथल के अायुष मंघवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस दाैरान अाॅडिटाेरियम में आयोजित समाराेह में मुखय अतिथी भारत के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार दीपक वाेहरा रहे । जिनकी और से कार्यक्रम काे संबाेधित किया गया तथा विजेता विद्धार्थियाें काे पारिताेषिक वितरित किए गए । उक्त कांपीटिशन का आयोजन जिगसाॅ अबेकस विजकिड की अाेर से करवाया गया । इस कांपीटिशन में खैरथल के छात्र अायुष मंघवानी ने प्रथम स्थान, धैर्य बालानी ने द्वितीय, कंजूम, तेजष व वंशिका ने अपनी - अपनी कैटिगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्...

खैरथल कस्बे के पुरानी अनाज मंडी स्थित बालाजी मंदिर में हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन*

Image
*खैरथल कस्बे के पुरानी अनाज मंडी स्थित बालाजी मंदिर में हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन* *खैरथल/अलवर (अमित शर्मा)* खैरथल कस्बे के पुरानी अनाज मंडी स्थित है बालाजी मंदिर में मंगलवार शाम आरती के पश्चात संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन रघु सैनी एंड पार्टी द्वारा किया गया बालाजी परिवार सेवा समिति खैरथल के श्याम सैनी ने बताया कि बालाजी महाराज की आरती के बाद बालाजी महाराज को खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया संगीतमय सुंदरकांड पाठ में बालाजी सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य एवं मंदिर के पुजारी गोपाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण मौजूद रहे

सीआईडी ने झालावाड़ में 40 लाख कीमत का 200 किलो गांजा पकड़ा* तरबूज की आड़ में उड़ीसा से गांजा तस्करी कर भीलवाड़ा ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

Image
*सीआईडी ने झालावाड़ में 40 लाख कीमत का 200 किलो गांजा पकड़ा* तरबूज की आड़ में उड़ीसा से गांजा तस्करी कर भीलवाड़ा ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने झालावाड़ जिले की थाना मण्डावर पुलिस के सहयोग से एक मिनी ट्रक से नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। तरबूज की आड़ में उड़ीसा से 200 किलो गांजा तस्करी कर भीलवाड़ा के बिजोलिया में सप्लाई करने जा रहे ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि उड़ीसा से गांजा तस्करी कर राजस्थान लाए जाने के बारे में सीआईडी स्पेशल टीम के हैड कॉन्स्टेबल मदन लाल शर्मा को मुखबिर से मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में एएसआई दुष्यंत सिंह, हैड कॉन्स्टेबल शाहिद अली, मदन लाल शर्मा एवं कॉन्स्टेबल भूपेन्द्र शर्मा व रविंद्र सिंह की टीम गठित कर रविवार को झालावाड़ भेजी गई। झालावाड़ पहुंचने के बाद टीम ने सोमवार को दिनभर आसूचना संकलित की। रा...

मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष कार्यवाही* अवैध खनन के विरुद्ध विशेष अभियान

Image
*मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष कार्यवाही* अवैध खनन के विरुद्ध विशेष अभियान देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी राजस्थान पुलिस द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में अवैध खनन, अवैध निर्गमन और अवैध भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित कर सघन कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के दौरान अवैध खनन के कुल 813 प्रकरण दर्ज किए गए एवं 397 प्राथमिकी दर्ज कर 330 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 633 ट्रैक्टर ट्रॉली, 273 डंपर टोला व ट्रक, 15 एचईएमएम मशीन एवं 33 अन्य मशीनों सहित अवैध भंडारण की गई 7472 टन खनिज की मात्रा भी जब्त की गई है। महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा ने बताया कि इस एकदिवसीय अवैध खनन निर्गमन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सभी रेंज महानिरीक्षक एवं पुलिस आयुक्तगण को निर्देशित किया गया था। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में आवश्यक तैयारियां कर पर्याप्त पुलिस बल के साथ यह कार्यवाही की गई। श्री मिश्रा ने बताया कि जोधपुर रेंज में जोधपुर ग्रामीण, पाली, बाड़मेर, जालौर, सिरोही व जैसलमेर जिले में अवैध खनन क...

थाना बिन्दायका की बड़ी कार्यवाही एक अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी की गयी कार व कार के साथ चोरी किये गये कागजात बरामद

Image
थाना बिन्दायका की बड़ी कार्यवाही एक अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी की गयी कार व कार के साथ चोरी किये गये कागजात बरामद देश का दर्पण न्यूज पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम वंदिता राणा आईपीएस ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों व सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना मे रामसिंह शेखावत अति पुलिस उपायुक्त,अनिल शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त नगर के निर्देशन में भुपेन्द्र सिंह थानाधिकारी बिन्दायका के नेतृत्व में वमन जान उ0नि०, श्री महेन्द्र कुमार कानि नं० जुगल किशोर कानि. की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुल्जिम दीपेश चतुर्वेदी को मुकदमा नम्बर 54/2023 धारा 379 भारतीय दण्ड संहिता में दस्तेयाब किया जाकर गिरफतार किया गया। मुल्जिम के कब्जे से चुराया हुआ वाहन अल्टो कार व चोरी किये गये दस्तावेज बरामद किये गये। मुल्जिम से जयपुर शहर में हो रही चोरी की वारदातों के संबंध मे पूछताछ जारी है। बताया गया है कि अभियुक्त ने वाहन की रेकी कर रेकी करते हुये शिवार सिरसी रोड थाना बिन्दायका जयपुर पहुंचा जहा पर परिवादी के वाहन को लेकर पास ही स्थित मकान में चला गया। उसके बाद अभियुक्त अन्य चाब...

नेमीसागर कालोनी के रक्तदान शिविर में 113 यूनिट एकत्रित

Image
नेमीसागर कालोनी के रक्तदान शिविर में 113 यूनिट एकत्रित जयपुर। श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन समाज समिति नेमीसागर कालोनी द्वारा दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सन्मति के तत्वावधान में रक्तदान एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग चार सौ लोगो ने चिकित्सा हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया एवं 113 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। समिति के अध्यक्ष जे के जैन कालाडेरा ने बताया कि शिविर में एलोपैथिक, होम्योपैथिक एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सक उपलब्ध रहे। शिविर पुण्यार्जक सूरज सेठी एवं परिवार थे। जयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह फौजदार ने इस अवसर पर रक्तदाताओं को सम्मानित किया।लेखराज जैन एवं परिवार विशिष्ट अतिथि थे। शिविर संयोजक जयकुमार बड़जात्या, पूनम ठोलिया, विपिन पाटनी, नीरज पहाड़िया, नितिन ठोलिया, विकास कासलीवाल, मोहित जैन, राजेंद्र सेठी, गौरव अजमेरा, अर्चना निगोतिया, बीना बड़जात्या, पिंकी कासलीवाल, दीपिका बड़जात्या, दीपिका गंगवाल, ममता पाटनी, नमिता ठोलिया, पूनम बड़जात्या थे। समिति के मंत्री प्रदीप निगोतिया द्वारा अगंतुको का स्वागत किया गया। समिति के उपाध्यक...

जीण भवानी के दरबार में टेका भक्तों ने मत्था, प्रसिद्ध जीण माता धाम में श्रद्धालु पहुंच रहे माता के दर्शन करने

Image
जीण भवानी के दरबार में टेका भक्तों ने मत्था,  प्रसिद्ध जीण माता धाम में श्रद्धालु पहुंच रहे माता के दर्शन करने जीणमाता। देश के प्रसिद्ध जीणमाता मेला नवरात्रों के सातवे दिन भक्तो ने जीण मां के दर्शन करके मनौतिया मांगी। बजरंग पुजारी , महेंद्र पुजारी दीपक पुजारी आकाश पूजारी ,ने बताया कि जीण माता के मंदिर को कोलकाता व दिल्ली के‌ विशेष फूलों से सजाया गया है व पांच शाही पोशाकों से माता का श्रृंगार किया गया। ‌सुबह आरती के बाद फल फ्रुट का भोग लगाया। पूरे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की रौनक बढ़ गई। बाजार पूरी तरह सज गए है भजन से लेकर पूजा पाठ से पूरा इलाका भक्तिमय हो रहा है । व नौ दिवसीय नवरात्रा के दौरान अनेक भक्तजन माता के दरबार में रहकर नवरात्रा उपासना करने पहुंचते हैं नवरात्रों के सातवे दिन मां जीण भवानी को सुगंधित फूलों से सजाया गया

मंत्री ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कांग्रेस गालियों से नवाजती हैं।

Image
- मंत्री ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कांग्रेस गालियों से नवाजती हैं। रिपोर्ट - संजय कुमार तिवारी स्थान- बलिया यूपी डेट- 25/03/2023 - उत्तर प्रदेश के बलिया में आये योगी के खाद्य रसद और आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के फैसले पर दिया बड़ा बयान कहा- कांग्रेस हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली से नवाजते रहे है। कांग्रेस कानून का सम्मान नहीं करती कांग्रेस की बोली और भाषा पर नियंत्रण नही है। कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए देश ने संज्ञान लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के महान नेताओ में है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकप्रिय नेता की संज्ञा भारत खुद नही देता। बल्कि दुनिया के दूसरे देशो से मोदी जी को मिलती है लोकप्रिय नेता की संज्ञा।     - योगी सरकार पार्ट 2 के एक साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने पहुंचे योगी के मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु ने अखिलेश यादव को किया आगाह कहा और कहा कि उस दौर में वरुणा कॉरिडोर में कई घोटाले हुए उन घोटाले की जांच हो रही है उनको आने वाले परिणाम पता हो इस लिए समाज में और 2024 के लिए अपने पक्ष में वाताव...

बलिया में इमरजेंसी सेवा हुई ठप, हॉस्पिटलों पर लटक रहा ताला।

Image
- बलिया में इमरजेंसी सेवा हुई ठप, हॉस्पिटलों पर लटक रहा ताला। रिपोर्ट - संजय कुमार तिवारी स्थान- बलिया यूपी डेट- 26/03/2023     - खबर यूपी के बलिया हैं जहां बलिया के खेजुरी सामुदायिक सास्थ्य केन्द्र की हालत बद से बत्तर हो गई हैं जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चलने वाला 24 इमरजेंसी सेवा ठप दिखाई दे रही हैं।आये दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ताला लटकता हैं। दूर दराज से आये मरीजों को काफी कठिनाइयां हो रही हैं मरीजो को बैरन लौटना पड़ रहा हैं।मरीजो का कहना हैं कि आये दिन मरीजों ऐसी स्थिति होती हैं। एक तरफ सरकार दावा कर रही हैं कि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था अन्य प्रदेशो से बेहतर हैं लवकिं सच तो यह हैं कि सरकार का दावा हकीकत में हवा हवाई हैं। भले ही डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक सरकारी हॉस्पिटलों का निरीक्षण कर रहें हो।लेकिन निरीक्षण का असर डॉक्टरों पर नही पड़ रहा हैं। ऐसे के सवाल तो उठ रहा हैं कि आखिर निरीक्षण बस खानापूर्ति के लिए हो रही हैं या ऐसे लापरवाह कमर्चारियों के विरुद्ध  होंगी कार्यवाही। बाईट - हरेराम यादव मरीज। बाईट - हरेराम सिंह ग्रामीण।

सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस को दिए जाने लाभ का विस्तृत से कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रायबरेली की प्रभारी प्रतिभा शुक्ला पहुंची

Image
ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल  रायबरेली सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस को दिए जाने लाभ का विस्तृत से कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रायबरेली की प्रभारी प्रतिभा शुक्ला पहुंची प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार आज उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रहा है विकास सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में देश में प्रथम उज्जवला योजना में 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन देने में प्रथम यूपी 102 परियोजना पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली के लिए विशेष जु री पुरस्कार ऐसे कई योजनाएं उत्तर प्रदेश सरकार में आम जनमानस को लाभ देने का कार्य किया जा रहा है एंकर-योगी सरकार टू के एक वर्ष पूरे होने पर यहां रायबरेली में प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अब तक की उपलब्धियों को गिनाया है...

राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंची मुख्य अतिथि रायबरेली प्रभारी प्रतिभा शुक्ला यहां उन्होंने ईट राइट मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया

Image
ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल  जनपद रायबरेली से बड़ी खबर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंची मुख्य अतिथि रायबरेली प्रभारी प्रतिभा शुक्ला यहां उन्होंने ईट राइट मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया महिलाओं द्वारा बनाए गए स्टालों पर जाकर व्यंजनों का  स्वाद भी लिया गया उनके साथ सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी , भाजपा कार्यसमिति सदस्य किरण सिंह भी मौजूद रही उत्तर प्रदेश सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में लोगों को स्वस्थ रहने के लिए सरकार द्वारा मोटे अनाज की विधिवत तरीके से जानकारी दी गई जिसमें कई व्यापारियों द्वारा मोटे अनाज के स्टाल भी लगाए गए इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रायबरेली की प्रभारी प्रतिभा शुक्ला रही राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंचते ही उन्होंने सभी स्टालों का निरीक्षण किया और मोटे अनाज से क्या-क्या लाभ होते हैं मीडिया को विधिवत तरीके से जानकारी दी और प्रधानमंत्री की सोच है भारत का हर व्यक्ति स्वस्थ हो कोई रोगी ना हो इसी संकल्पों को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में ईट राइट मेला 2023 का आयोजन किय...

खीरी में संभावित बाढ़, सूखा, हीटवेव से निपटने की शुरू हुई तैयारी* *डीएम बोले, सम्भावित बाढ़ को देखते हुए तैयार करें कारगर और प्रभावी कार्ययोजना*

Image
*खीरी में संभावित बाढ़, सूखा, हीटवेव से निपटने की शुरू हुई तैयारी* *डीएम बोले, सम्भावित बाढ़ को देखते हुए तैयार करें कारगर और प्रभावी कार्ययोजना* देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 23 मार्च। खीरी में संभावित बाढ़, सूखा एवं हीट वेव की स्थिति से निपटने के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अफसरों के साथ गुरुवार की देर शाम सम्बन्धित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट में बैठक ली। बैठक के दौरान डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ से सम्बन्धित अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना बना ले। जिससे संभावित बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया जाए। जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने सभी सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिया कि बाढ़ चौकियों, बाढ़ राहत केन्द्रों, बाढ़ शरणालयों, लंगर स्थलों के चयन, तहसील अन्तर्गत उपलब्ध सरकारी व गैर सरकारी नावों, मल्लाहों, गोताखोरो की उपलब्धता का जायजा लेकर प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए। पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्...

पीएस भीखमपुर में पांचवी के बच्चों को दी विदाई, भावुक हुई प्रधानाध्यापिका श्वेता* *सरकारी स्कूल में हुआ विदाई समारोह, बच्चों को नम आंखों से दी भावभीनी विदाई*

Image
*पीएस भीखमपुर में पांचवी के बच्चों को दी विदाई, भावुक हुई प्रधानाध्यापिका श्वेता* *सरकारी स्कूल में हुआ विदाई समारोह, बच्चों को नम आंखों से दी भावभीनी विदाई* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 24 मार्च। वेदों में शिक्षक का दर्जा माता-पिता से भी ऊपर है। शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाते हैं। यही वजह है कि शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच एक अनूठा रिश्ता बन जाता है। ऐसा ही कुछ नजारा जनपद खीरी के ब्लॉक फूलबेहड़ की प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर में देखने को मिला। पीएस भीखमपुर की इं. प्रधानाध्यापिका श्वेता पुरवार ने अनूठी पहल करते हुए पांचवी क्लास के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया, जिसमें श्वेता ने साथी शिक्षक सहायक अध्यापक सतीश कुमार, अनिता पाल राजवंशी के साथ छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। स्वेता ने अपने पति के साथ पीएस भीखमपुर में अध्ययनरत कक्षा 05 के बच्चों को उपहार भेंट कर दुलारा। उन्हें स्वयं स्वादिष्ट, लजीज व्यंजन, फल, मिष्ठान परोसा। श्वेता के इसभाव को देखकर ग्रामीण सहित चहुओर प्रशंसा हो रही है।  विदाई समारोह को संबोधित करते हुए इंचार्ज प्रधानाध्या...

खीरी में माता के जागरण में झूमे श्रद्धालु : जयकारों से गूंजा पंडाल, श्रद्धालुओं ने भंडारे में चखा प्रसाद*

Image
*खीरी में माता के जागरण में झूमे श्रद्धालु : जयकारों से गूंजा पंडाल, श्रद्धालुओं ने भंडारे में चखा प्रसाद* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 24 मार्च। शहर के भुइयां माता मंदिर में गुरुवार की देर रात जिला प्रशासन के तत्वावधान में देवी जागरण का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर योगेश वर्मा ने पर्यटन सूचना अधिकारी सुचित्त कुमार चौधरी के साथ विधि विधान पूर्वक पूजन-अर्चन कर किया।  विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। वैदिक तथा पुराणों में चैत्र नवरात्र को विशेष महत्व दिया है। इससे आत्मशुद्धि और मुक्ति का आधार माना गया है। चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके पश्चात देवी जागरण का शुरुआत मंदिर के पुरोहित ने देवी अराधना से की। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उप्र व संस्कृति विभाग उप्र में पंजीकृत प्रयास सांस्कृतिक दल के देवीजागरण प्रकल्प "आर्केस्ट्रा एंड जागरण ग्रुप" संचालक आनंद अग्निहोत्री के न...

कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में हुई उचित दर विक्रेताओ की सीएससी कार्यशाला* *प्रशिक्षण में कोटेदारों ने सीखे सीएचसी संचालन के गुर* *उचित दर विक्रेताओं को आर्थिक संपन्नता का रास्ता प्रशस्त करेगा सीएससी : डीएम*

Image
*कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में हुई उचित दर विक्रेताओ की सीएससी कार्यशाला* *प्रशिक्षण में कोटेदारों ने सीखे सीएचसी संचालन के गुर* *उचित दर विक्रेताओं को आर्थिक संपन्नता का रास्ता प्रशस्त करेगा सीएससी : डीएम* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 24 मार्च। उप्र के खीरी जिले में सरकारी राशन की दुकान को हाईटेक किया जाएगा। राशन दुकान पर अब सहज जन सेवा केंद्र की सारी सुविधाएं मिलेगी, जहां पर अब ग्रामीणों को खतौनी सहित आय, जाति निवास प्रमाण पत्र भी बनवा सकेंगे। शासन के द्वारा राशन की दुकान को विकसित करने के लिए लगातार कवायद किया जा रहा है। शासन से प्राप्त निर्देश पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में शुकवार को उचित दर विक्रेताओ की सीएससी कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी उचित दर विक्रेताओं को सीएससी आईडी बनवाकर उपरोक्तानुसार सभी सेवाओं का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार की बात कही। कार्यशाला में उचित दर विक्रेताओं की सीएससी बनाने के लिए तहसील स्तर पर कैम्प कराने के लिए सीएससी प्रतिनिधियों को निर्देशित क...

सांसद खेल स्पर्धा : खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया उत्साह* *खिलाड़ियों ने मनवाया हुनर का लोहा, उमड़ी भीड़*

Image
*सांसद खेल स्पर्धा : खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया उत्साह* *खिलाड़ियों ने मनवाया हुनर का लोहा, उमड़ी भीड़* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 24 मार्च। शुक्रवार को खीरी संसदीय क्षेत्र में तय शेड्यूल के अनुसार ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक रमियाबेहड़ के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमृत स्टेडियम रामनगर बगहा में "सांसद खेल स्पर्धा" का आयोजन हुआ, जिसमें एथलेटिक्स 100 मी. 400 मी.1500 मी., ऊँची कूद, गोला फेंक, कबड्डी, वॉलीबॉल (पुरुष) जैसी विभिन्न विधाओ में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।  शुक्रवार को सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता की शुरुआत सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने विधायक धौराहरा के प्रतिनिधि के साथ फीताकाट कर की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान जनप्रतिनिधि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते नजर आए, सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने कहा कि आज के परिवेश में खेल व शिक्षा दोनो ही मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए जरूर...

डीएम ने ली जिला स्तरीय सलाहकार समीक्षा समिति, दिए निर्देश*

Image
*डीएम ने ली जिला स्तरीय सलाहकार समीक्षा समिति, दिए निर्देश* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 23 मार्च। बैंकर्स द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने के लिए गुरुवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जिला स्तरीय सलाहकार समीक्षा समिति की बैठक की।  डीएम ने वार्षिक ऋण योजना में वर्ष 2022-23 के तृतीय त्रैमास की उपलब्धियों की प्रगति की गहन समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार बैंकों को प्रेषित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 सभी लक्ष्यों की विभागवार समीक्षा कर लक्ष्य पूर्ति किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित किए प्रकरणों की विस्तार से बैंक वार समीक्षा की तथा प्रगति की जानकारी ली। बैठक की शुरुवात में अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार पांडेय ने गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की। डीएम ने पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, खादी एवं ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केंद्र की ऋण योजनाओं ...

एआरटीओ के नेतृत्व में पलिया में चला प्रवर्तन अभियान, मचा हड़कंप* *एआरटीओ ने किए 09 वाहन सीज, 20 का चालान*

Image
*एआरटीओ के नेतृत्व में पलिया में चला प्रवर्तन अभियान, मचा हड़कंप* *एआरटीओ ने किए 09 वाहन सीज, 20 का चालान* देश का दर्पण/सुनहरा ,ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 23 मार्च। सड़कों पर सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने पलिया व भीरा में दिनभर प्रवर्तन अभियान चलाया। प्रवर्तन दल ने सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसा। प्रवर्तन अभियान के दौरान एआरटीओ ने पलिया में एक बस, 01 मैजिक, एक ऑटो को कर बकाया एवं बिना फिटनेस मिलने पर सीज किया। यात्रियों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित सफर करने की सलाह दी। भीरा में एआरटीओ ने चार वाहन कर बकाया होने पर सीज किए। पलिया, भीरा में करीब 20 वाहनों को सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने पर चालान किया। एआरटीओ ने प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को ना केवल चालान हुआ बल्कि उन्हें भविष्य के लिए सचेत किया कि यदि वह इसकी पुनरावृति करेंगे तो उनका वाहन सीज हो जाएगा। एआरटीओ की इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में दिनभर अफरातफरी का माहौल रहा। एआरटीओ ने पलि...

पीएम स्वनिधि योजना : डीएम ने की समीक्षा, बैंकर्स को दिए निर्देश* *लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण कराकर पात्रों को कराए लाभान्वित : डीएम*

Image
*पीएम स्वनिधि योजना : डीएम ने की समीक्षा, बैंकर्स को दिए निर्देश* *लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण कराकर पात्रों को कराए लाभान्वित : डीएम* देश का दर्पण/सुनहरा, ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 23 मार्च। गुरुवार की देर शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ पीएम स्वनिधि योजना की गहन समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सरकार की फ्लैगशिप प्रोग्राम है, जो पीएम की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। उन्होंने बैंकवार योजना के तहत प्राप्त आवेदन के सापेक्ष स्वीकृति एवं धनराशि अंतरण की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों ने प्रथम लोन की अदायगी कर दी है, उन्हें प्राप्त आवेदन के सापेक्ष दूसरी लोन स्वीकृत करें। वहीं दूसरी लोन अदा करने वालों को तीसरे लोन स्वीकृत करे। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि 580 स्वीकृत आवेदन को 31 मार्च तक वितरित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त स्वानिध से समृद्धि में सभी पात्र पथ विक्रेताओं को विभिन्न विभाग की 08 योजनाओं से लाभान्वित क...