बस्सी थाना पुलिस का धमाका: वांछित बदमाशों पर छापा, 5 गिरफ्तार; 25 लीटर अवैध शराब बरामद, डीजे वाहन जब्त
बस्सी थाना पुलिस का धमाका: वांछित बदमाशों पर छापा, 5 गिरफ्तार; 25 लीटर अवैध शराब बरामद, डीजे वाहन जब्त
जयपुर, 2 नवंबर। जयपुर पूर्व के बस्सी इलाके में पुलिस ने अपराध के खिलाफ जोरदार प्रहार किया। 'ऑपरेशन व्रज प्रहार' के तहत पेंडिंग केसों में फरार चल रहे 5 आरोपियों को धर दबोचा गया, जबकि 25 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त कर नया मुकदमा दर्ज किया। साथ ही, वाहनों को मोडिफाइड कर तेज डीजे सिस्टम बजाने वालों पर सख्ती बरती गई—एक वाहन जब्त, दो पर चालान।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त श्री सचिन मित्तल IPS और स्पेशल पुलिस आयुक्त श्री राहुल प्रकाश IPS के मार्गदर्शन में हुई। डीसीपी जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन IPS, अतिरिक्त डीसीपी श्री आशाराम चौधरी और एसीपी बस्सी श्री विनय कुमार DH IPS के निर्देश पर थानाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने सुबह 5 बजे तीन स्पेशल टीमों को रवाना किया। टीमों में सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र, फूलबाई, तोताराम, मोहनलाल, हेड कांस्टेबल श्यामलाल और अन्य जांबाज पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने इलाके में दबिश देकर अपराधियों की खैर मनवाई।
पकड़े गए बदमाश:
गुड्डी देवी (30 वर्ष, त्रिलोकपुरा) और विक्रम मीना उर्फ विक्की (22 वर्ष, त्रिलोकपुरा)—मुकदमा 428/2025, धारा 16/54 आबकारी अधिनियम।
अनुज बैरवा (23 वर्ष), राजूलाल (24 वर्ष) और राहुल बैरवा (23 वर्ष)—सभी बैरवा की ढाणी किशनपुरा निवासी; मुकदमा 309/2025, धारा 115(2), 126(2), 189(2), 308(2) BNS।
राहुल मीना (21 वर्ष, नैहनापुर, अलवर)—गैर-जमानती हिरासत।
जब्ती का माल: 25 लीटर अवैध देशी शराब (नया आबकारी केस), एक मोडिफाइड डीजे वाहन (धारा 207 MV एक्ट), एक अन्य वाहन जब्त और दो चालान।
थानाधिकारी श्री शर्मा बोले, "यह अभियान अपराध मुक्त बस्सी बनाने की दिशा में मील का पत्थर है। बदमाशों में खौफ, जनता में सुकून।" उच्चाधिकारियों ने टीम को बधाई दी और सतत कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना देने वालों को गोपनीयता का भरोसा।
Comments
Post a Comment