सांसद खेल महोत्सव का हुआ समापन**विजेताओं को राज्यमंत्री के हाथों किए इनाम वितरण*
https://youtu.be/x-ADPFwAJ4U?si=udgop3-JlcGttiU4
*सांसद खेल महोत्सव का हुआ समापन*
*विजेताओं को राज्यमंत्री के हाथों किए इनाम वितरण*
सिरोही - रमेश टेलर
जावाल के पीएम श्री राउमावि के खेल मैदान में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता समापन समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान हंसमुख कुमार, जिला मंत्री गणपत सिंह राठौड़, जिलाउपाध्यक्ष छगनलाल घांसी,मंडल अध्यक्ष विक्रम माली समेत पार्टी पदाधिकारियों का आतिथ्य रहा।
ग्रामीणों ने अतिथियों का माला साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस दौरान विजेताओं को राज्यमंत्री देवासी के हाथों इनाम वितरण किए गए।
इस दौरान राज्यमंत्री देवासी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने खेल को खेल की भावना से खेलकर जीत हासिल करने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने ने संबोधन में कहा कि खेल मैदान हो या विद्यालय परिसर हो जहां किसी भी प्रकार का नशा प्रवृति नही होनी चाहिए इस दौरान मंत्री देवासी ने पुलिस को निर्देशित किया नशा प्रवति की रोकने के लिए तुरंत प्रभाव से कारवाई करे, ताकि नशे पर अंकुश लग सके। समारोह के अंत में राज्यमंत्री देवासी ने खेल प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। इस मौके पर जावाल के गणमान्य नागरिकों के साथ विद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे।
*संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल मिले मंत्री को मिले*
समारोह के दौरान कृष्णावती नदी में खनन के मामले को लेकर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यमंत्री देवासी को कृष्णवती नदी में हो रहे खनन को लेकर अवगत करवाया । जिस पर राज्यमंत्री देवासी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि इस संदर्भ अधिकारियों से बात करूंगा ।
Comments
Post a Comment