सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती —सिरोही में पदयात्रा का हुआ आयोजन, जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों व बड़ी संख्या में युवाओं ने निभाई सहभागिता

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती —
सिरोही में पदयात्रा का हुआ आयोजन, जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों व बड़ी संख्या में युवाओं ने निभाई सहभागिता

जयपुर, 05 नवम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा सिरोही जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को शिवगंज में यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया गया।
     पदयात्रा को पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी और सांसद श्री लुंबाराम चौधरी सहित अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
    पदयात्रा पवेलियन ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग पोस्ट ऑफिस चौराहा- नया बस स्टेण्ड, क्रांति सर्कल, पुरानी नगर पालिका, गोल बिल्डिंग, गोकुल वाडी पार्क, हीरागरवाडी, शशि जैन अस्पताल से वापस पवेलियन ग्राउंड में संपन्न हुई। पदयात्रा से पूर्व मेरा युवा भारत की ओर से टी शर्ट का वितरण किया। इस पदयात्रा में प्रतिभागियों द्वारा हाथों में तिरंगा झंडा लेकर और विभिन्न नारों से लिखी हुई तख्तियां लेकर भागीदारी निभाई गई।
     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री देवासी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा उनके जीवन में किए गए कार्यों के बारे में प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।उन्होंने इस दौरान सभी को शांति और एकता का संदेश दिया तथा राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहने की बात भी कही।
     कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री लुम्बाराम चौधरी ने सभी से राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही,साथ ही महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात भी कही।
     राज्यमंत्री श्री देवासी ने सब को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई जिसमें उन्होंने सब को राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प दिलवाया।
     सांसद श्री लुंबाराम चौधरी ने सभी को स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना सहयोग देने की शपथ दिलवाई। वहीं सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने सभी को स्वयं भी नशामुक्त रहने व राष्ट्र को भी नशामुक्त बनाने की शपथ दिलवाई।
    कार्यक्रम के दौरान हाल ही में हुई बस दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों को दो मिनट का मौन रख के श्रद्धांजलि दी गई।
     यूनिटी मार्च पदयात्रा में स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, विभिन्न विभागों के अधिकारी,कार्मिक,स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा आमजन की भागीदारी रही।  
---

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*