प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर ने अर्पित की श्रद्धांजलि — दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना - अंतिम यात्रा में प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित

प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर ने अर्पित की श्रद्धांजलि — दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना - अंतिम यात्रा में प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित

जयपुर, 03 नवम्बर। राजस्थान सरकार के शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज मंत्री तथा जोधपुर के प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर ने सोमवार को फलोदी-मातोड़ा मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दिवंगतों की अंत्येष्टि में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रभारी मंत्री श्री दिलावर मोक्षधाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने पार्थिव देहों के अंतिम दर्शन किए और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

श्री दिलावर ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने परिजनों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर संवेदना प्रकट की और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।

अंतिम यात्रा में सूरसागर विधायक श्री देवेन्द्र जोशी, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त श्री ओमप्रकाश सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*