वन मंत्री की अध्यक्षता में राज्य वन्यजीव मंडल की स्थायी समिति की बैठक आयोजित
वन मंत्री की अध्यक्षता में राज्य वन्यजीव मंडल की स्थायी समिति की बैठक आयोजित
जयपुर, 7 नवम्बर। वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को शासन सचिवालय में राज्य वन्यजीव मंडल की स्थायी समिति की षष्ठम बैठक आयोजित हुई। बैठक में वन एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद कुमार, समिति के सदस्य, विभागीय अधिकारी एवं हितधारक उपस्थित रहे।
बैठक में राज्य में वन्यजीव संरक्षण, मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम, वन्यजीव पर्यटन के प्रोत्साहन एवं तीर्थयात्रियों की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति ने अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों से होकर गुजरने वाले मार्गों पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों की रक्षा हेतु विशेष रणनीति अपनाने पर बल दिया।
बैठक में नये एजेंडा बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इन प्रस्तावों में वन्यजीवों की निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग, स्थानीय समुदायों की सहभागिता बढ़ाने और पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने से संबंधित निर्णय शामिल थे।
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन क्षेत्रों में विकास कार्य करते समय पर्यावरणीय मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए तथा वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहे।
बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और भावी कार्ययोजनाओं पर सुझाव आमंत्रित किए गए। उन्होंने कहा कि सरकार जनसहभागिता को वन्यजीव संरक्षण अभियान का आधार बनाकर राज्य को पर्यावरणीय दृष्टि से और अधिक समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
------------
Comments
Post a Comment