पुलिस ने 'रिपोस्ट' किया राहुल गांधी का विवादित ट्वीट, उठे सवाल
*डीडवाना जिला से मोहम्मद साकिर राजस्थान*
*डीडवाना से खबर*
पुलिस ने 'रिपोस्ट' किया राहुल गांधी का विवादित ट्वीट, उठे सवाल
नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के एक विवादित ट्वीट (X पोस्ट) को डीडवाना कुचामन पुलिस के आधिकारिक 'X' अकाउंट से 'रिपोस्ट किया जाना चर्चा का विषय बन गया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग के तटस्थ रवैये पर सवाल खड़े हो गए हैं।कुछ ही घंटों बाद, डीडवाना कुचामन पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने राहुल गांधी के पोस्ट को 'रिपोस्ट' कर दिया। चूंकि ट्वीट में सीधे तौर पर देश के चुनाव आयोग वर्तमान सत्ताधारी पार्टी (बीजेपी) पर 'चुनाव चोरी' जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं, इसलिए एक सरकारी पुलिस विभाग के अकाउंट से इसे साझा करना राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है।
लोगों का कहना है कि एक सरकारी विभाग के आधिकारिक अकाउंट से इस तरह के राजनीतिक और संवेदनशील आरोपों वाले पोस्ट को 'रिपोस्ट' करना, विभाग की निष्पक्षता और तटस्थता पर सवालिया निशान लगाता है। इस मामले पर अब पुलिस विभाग की ओर से स्पष्टीकरण आने का इंतज़ार है।
वही डीडवाना कुचामन पुलिस द्वारा एक सूचना जारी की है।जिस में बताया कि इस पोस्ट का समर्थन पुलिस नहीं करती हैं।उक्त पोस्ट को संज्ञान में आते ही हटा दिया गया है। X हैंडल का संचालन करने वाले कार्मिक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।उक्त पोस्ट किसी कर्मचारी की गलती अथवा अकाउंट हैक कर की गई है इस संबंध में जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना को सौंपी गई है।
Comments
Post a Comment