गंगासागर में SIR को लेकर उत्सव का माहौल, 10% से अधिक फॉर्म वितरित — जिले में सागर ब्लॉक सबसे आगे

गंगासागर में SIR को लेकर उत्सव का माहौल, 10% से अधिक फॉर्म वितरित — जिले में सागर ब्लॉक सबसे आगे

गंगासागर (रमेश राय): सुंदरबन के गंगासागर द्वीप पर शुरू हुई विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर स्थानीय लोगों में किसी प्रकार का भय नहीं, बल्कि एक उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। रुद्रनगर गांव से लेकर सागर ब्लॉक के सभी इलाकों में इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में असाधारण उत्साह देखा जा रहा है।

बुधवार सुबह से ही रुद्रनगर गांव में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) — वन और टू — सक्रिय रूप से मैदान में उतरकर हर घर तक फॉर्म पहुंचा रहे हैं। अधिकारी लोग घर-घर जाकर मतदाताओं को दो-दो फॉर्म दे रहे हैं और उन्हें भरने की सही तथा सरल प्रक्रिया भी समझा रहे हैं। इस पारदर्शी और आत्मीय पहल से स्थानीय लोगों में भरोसा और सकारात्मकता बढ़ी है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, शुरूआती आंकड़ों में ही यह स्पष्ट हो गया है कि एसआईआर को लेकर राजनीतिक स्तर पर जो ‘भय’ या गलत जानकारी फैलाने की कोशिश की जा रही थी, वह पूरी तरह असफल साबित हुई है। आम लोग किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर लोकतंत्र की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

मतदाता सूची में त्रुटि सुधार और सत्यापन के इस अवसर से कई ऐसे मतदाता, जिनके नाम या विवरण अब तक गलत थे या जिनके नाम सूची में नहीं थे, उनमें भी नई उम्मीद और जागरूकता आई है।

प्रशासन की तत्परता और जनता की सकारात्मक भागीदारी के परिणामस्वरूप अब तक सागर ब्लॉक में कुल 10.08% फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं, जिससे यह ब्लॉक पूरे जिले में पहले स्थान पर है।

जिला परिषद के सदस्य तथा जीबीडीए (GBDA) के उपाध्यक्ष संदीप कुमार पात्र ने बताया,
“मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्देशानुसार, सुंदरबन विकास मंत्री बंकिमचंद्र हाजरा ने 30 अक्टूबर को सागर ब्लॉक में BLO-2 कर्मियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था।”

उन्होंने आगे कहा, “तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फॉर्म भरने में सहयोग कर रहे हैं। सरकारी प्रतिनिधि BLO अपने BLO-2 साथियों के साथ लोगों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझा रहे हैं।”

संदीप कुमार पात्र ने यह भी दावा किया कि फॉर्म वितरण में सागर ब्लॉक फिलहाल जिले में प्रथम स्थान पर है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*