भीलवाड़ा में न्याय न मिलने से तंग एक व्यापारिक परिवार ने इच्छा मृत्यु अथवा धर्म परिवर्तन की मांगी अनुमति
https://youtu.be/HVOllY7DHXY?si=HKD3yv1-FIWlUM9a
भीलवाड़ा से सबसे बड़ी खबर!
भीलवाड़ा में न्याय न मिलने से तंग एक व्यापारिक परिवार ने इच्छा मृत्यु अथवा धर्म परिवर्तन की मांगी अनुमति
पीड़ित रजत रांका ने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर परिवार की सुरक्षा या तो इच्छा मृत्यु या हथियार लाइसेंस देने की गुहार लगाई है।
रांका का आरोप है कि उन्हें कांग्रेस सचिव धीरज गूर्जर के करीबी इनामी बदमाश राहुल गुर्जर और उसकी गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं।
मामले की एफआईआर 76ध्2025 में नामजद आरोपियों की जमानत याचिका हाई कोर्ट ने 6 अगस्त 2025 को खारिज कर दी थी।
हाई कोर्ट का आदेश आने के बावजूदए पीड़ित का आरोप है कि भीलवाड़ा पुलिस ने आज तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
गिरफ्तारी न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैंए और राजू जाट नामक व्यक्ति लगातार व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पीड़ित ने खुलासा किया है कि अपराधियों को अफसरोंए अधिवक्ताओं और मीडिया कर्मियों जैसे सफेदपोश लोगों का संरक्षण मिला हुआ हैए जो दबाव बना रहे हैं।
परिवार पर दबाव इतना ज्यादा है कि रजत रांका ने न्याय न मिलने की स्थिति में धर्म परिवर्तन करके इस्लाम स्वीकार करने की अनुमति भी मांगी है।
रांका अक्टूबर 2025 में भी तीन बार भीलवाड़ा के दबंग एसपी को पत्र लिख चुके हैंए लेकिन कार्रवाई जीरो रही।
पीड़ित ने राज्यपाल से मांग की है कि सभी अपराधियों और उनके संपर्क में रहने वाले सफेदपोशों के बैंक खाते और संपत्तियों की तत्काल जांच करवाई जाए।
Comments
Post a Comment