नाथद्वारा, राजसमंद । विधायक विश्वराज सिंह ने किए विभिन्न लोकार्पण, करोड़ों रुपए के 21 विकास कार्यों का किया उद्घाटन ।
https://youtu.be/aeNpY-44wnY?si=tyjtR9aFzie4ZwqY
नाथद्वारा, राजसमंद ।
विधायक विश्वराज सिंह ने किए विभिन्न लोकार्पण, करोड़ों रुपए के 21 विकास कार्यों का किया उद्घाटन ।
नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बुधवार को विद्यालय, जनता क्लीनिक सहित 21 विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को सौगात दी ।
विधायक मेवाड़ ने नगर के सिंहाड़ स्थिति महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय के डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण किया वहीं सुखाड़िया नगर स्थित जनता क्लीनिक व नाथूवास में छात्रावास सहित नगर के करीब 21 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया ।
विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने अपने उद्बोधन में नवीन सुविधाओं के लिए नगरवासियों को बधाई देते हुए आने वाले समय की समस्याओं की तरफ ध्यान देने की बात कही, उन्होंने सभी से नए नाथद्वारा के विकास में भागीदारी के लिए अपने अपने सुझाव देने का आव्हान करते हुए नए शहर का एक रोड मैप बनाने की बात कही, विधायक मेवाड़ ने सभी कार्यकर्ताओं से जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने व जन समस्याओं पर तुरन्त संज्ञान लेने के निर्देश दिया ।
इस अवसर पर एसडीएम रक्षा पारिख, आयुक्त सौरभ जिंदल, पीएमओ अनिल शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, वीरेंद्र पुरोहित, नगर अध्यक्ष प्रवीण जोशी, प्रदीप काबरा, संदीप श्रीमाली, महिला अध्यक्ष चंचल वैरागी, जिला प्रवक्ता जागृति सोनी, युवामोर्चा अध्यक्ष कपिल उपाध्याय, रजनी लोधा, लालजी मीणा, चंद्रप्रकाश जोशी, कुलदीप कनेरिया, गिरीश पुरोहित सहित अन्य कार्यकता उपस्थित रहे ।
बाइट : विश्वराज सिंह मेवाड़ विधायक नाथद्वारा
Comments
Post a Comment