सीकर रोड सड़क हादसा—चिकित्सा मंत्री ने ट्रोमा सेंटर पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी, परिजनों से मिले—घायलों की स्थिति की जानकारी ली और बेहतर उपचार के निर्देश दिए
सीकर रोड सड़क हादसा—
चिकित्सा मंत्री ने ट्रोमा सेंटर पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी, परिजनों से मिले—
घायलों की स्थिति की जानकारी ली और बेहतर उपचार के निर्देश दिए
जयपुर, 5 नवम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर बुधवार शाम को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचकर सीकर रोड पर हरमाड़ा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के घायलों से मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने घायलों के परिजनों से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
श्री खींवसर ने चिकित्सा विशेषज्ञों से घायलों की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली और बेहतर उपचार के लिए दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में घायल हुए सभी लोगों के उपचार में किसी तरह की कमी नहीं रहे। राज्य सरकार हादसे के मृतकों एवं घायलों के परिवारों के साथ खड़ी है। उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. बीएल यादव ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों में से 7 सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती थे, इनमें से एक की स्थिति में सुधार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। शेष 6 में से 3 आईसीयू में भर्ती हैं, जिनकी हालत स्थिर है।
इस दौरान सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी, उप अधीक्षक डॉ. जगदीश मोदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
——————
Comments
Post a Comment