डीडवाना : कुचामन के व्यापारी रमेश रुलानिया हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, रोहित गोदारा व विरेन्द्र चारण की गैंग के सकिय सदस्य सुरेन्द्र पालावत व राहुल माण्डिया को किया गिरफ्तार,25 हजार का ईनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू चारण भी दिल्ली में गिरफ्तार,


*डीडवाना से खबर*

डीडवाना : कुचामन के व्यापारी रमेश रुलानिया हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, 

रोहित गोदारा व विरेन्द्र चारण की गैंग के सकिय सदस्य सुरेन्द्र पालावत व राहुल माण्डिया को किया गिरफ्तार,

25 हजार का ईनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू चारण भी दिल्ली में गिरफ्तार,

आरोपी सुरेन्द्र पालावत व राहुल माण्डिया ने हत्या से पूर्व व बाद में मुख्य आरोपी गणपत गुर्जर व धर्मेन्द्र गुर्जर को आर्थिक मदद करवाई थी उपलब्ध,


एंकर - डीडवाना–कुचामन जिला पुलिस ने व्यापारी रमेश रूलानिया हत्याकांड के मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी सुरेन्द्र पालावत और राहुल माण्डिया कुख्यात रोहित गोदारा व विरेन्द्र चारण गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने मुख्य आरोपी गणपत गुर्जर व धर्मेन्द्र गुर्जर को आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई थी। साथ ही ये लोग कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारियों और प्रभावशाली व्यक्तियों की रैकी कर विरेन्द्र चारण को धमकी और वसूली के लिए जानकारी देते थे।
घटना की रात राहुल माण्डिया ने व्यापारी रमेश रूलानिया को गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचकर विरेन्द्र चारण को उसकी मौत की सूचना दी थी। इसके तुरंत बाद विरेन्द्र चारण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद जब मुख्य आरोपी फरार हुए तो राहुल माण्डिया ने उन्हें बैकअप देने के लिए एक अतिरिक्त वाहन की व्यवस्था भी की थी।
इसके अलावा आरोपी ओर 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू चारण को भी दिल्ली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है। जीतू चारण ने गैंगस्टर वीरेंद्र चारण और हत्या करने वाले शूटर के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी।  जितेंद्र चारण ने ही शूटर्स को हत्या का आर्डर दिया था और उसी ने शूटर्स को हत्या के लिए हथियार उपलब्ध करवाए थे। इसके बाद पुलिस द्वारा जीतू चारण पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। फिलहाल जीतू चारण दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है और उसे कुचामन लाने की कवायद की जा रही है। 
इससे पहले इस हत्याकांड में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस पूरे गैंग नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है।

(*बाइट - 01- ऋचा तोमर एसपी डीडवाना*) 
(*बाइट - 02- ऋचा तोमर एसपी डीडवाना*)

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*