राजसमंद।वकीलों ने खोला पुलिस कर्मी के खिलाफ मोर्चा।कोर्ट परिसर से एसपी ऑफिस तक किया पैदल मार्च।
https://youtu.be/aAuVjNAEzEk?si=foxli1HHIdJfsISQ
राजस्थान राजसमंद
रिपोर्टर - मीठालाल गुर्जर
राजसमंद।
वकीलों ने खोला पुलिस कर्मी के खिलाफ मोर्चा।
कोर्ट परिसर से एसपी ऑफिस तक किया पैदल मार्च।
ऑफिस के अंदर भी की जमकर नारेबाजी।
बार एसोसिएशन के बैनर तले एसपी को दिया ज्ञापन।
पुलिस अधीक्षक ने दिया सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन।
राजनगर थाने में पुलिसकर्मी ने की थी अधिवक्ता के साथ बदसलूकी,
राजसमंद जिला मुख्यालय पर आज वकीलों का आक्रोश फूट पड़ा। वकीलों ने पैदल मार्च निकाला और एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ता के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने वकीलों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बार एसोसिएशन राजसमंद के अध्यक्ष रामलाल जाट ने बताया कि हमारे साथी अधिवक्ता अमित सोनी उसके क्लाईट के साथ राजनगर थाने गये थे, वहां मौजूद सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार से क्लांईट पर दर्ज मुकदमें के बारे में पूछने पर पुलिस अधिकारी ने अधिवक्ता अमित सोनी से अभद्रता की। थाने में सी.आई. के सामने जाने पर भी अशोक कुमार ने अधिवक्ता अमित सोनी से दोबारा अभद्रता की। इस घटना से वकील समाज में आक्रोश फैल गया और आज बार संगठन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर से एसपी कार्यालय तक पैदल मार्च किया और विरोध जताया। अधिवक्ताओं का कहना था कि पुलिस थाने में अधिवक्ता का उसके क्लाईंट के सामने अपमान करना निंदनीय है। अगर अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है तो आमजन का थाने में जाना मुश्किल हो जाएगा। इस पर एसपी ममता गुप्ता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक से इस प्रकरण की जांच करवाने का आश्वासन दिया साथ ही दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद वकील शांत हुए।
Comments
Post a Comment