डीडवाना *वंदे मातरम् @150*पुलिस थाना परिसर में राष्ट गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायनपुलिस थाना से कचहरी तक निकाली रैली
https://youtu.be/rHNm8a_hHHk?si=YlOa5_oVFnrXihde
*डीडवाना जिला से मोहम्मद साकिर राजस्थान*
*डीडवाना
*वंदे मातरम् @150*
पुलिस थाना परिसर में राष्ट गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन
पुलिस थाना से कचहरी तक निकाली रैली
डीडवाना।राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर, जिले में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में पुलिस थाना परिसर में पुलिस जवानों अधिकारियों सीएलजी सदस्यों विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया। वंदे मातरम गायन के साथ ही रैली भी निकाली गई,रैली पुलिस थाना परिसर से कचहरी परिसर तक निकाली गई।
थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि देशभक्ति की भावना को जागृत करने वन्दे मातरम् गीत के गायन से राष्ट्र के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम् गीत की ऐतिहासिक भूमिका के सम्मान में नागरिकों में देशभक्ति, एकता व आत्मनिर्भरता की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहें कार्यक्रमों की श्रृंखला में ही उक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा डीएसपी जेठूसिंह सहित पुलिस के जवान स्कूली बच्चे शांति समिति सदस्य समाजसेवी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment