उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया वंदे मातरम्/150 -देश की आजादी आन्दोलन का प्राण गीत है वंदे मातरम्- जल संसाधन मंत्री -पांच हजार से अधिक नागरिकों ने एक साथ गाया राष्ट्रीय गीत
उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया वंदे मातरम्/150 -देश की आजादी आन्दोलन का प्राण गीत है वंदे मातरम्- जल संसाधन मंत्री -पांच हजार से अधिक नागरिकों ने एक साथ गाया राष्ट्रीय गीत
जयपुर, 07 नवम्बर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी सुरेश सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य में मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर में देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में 5 हजार से अधिक नागरिकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत गाकर वंदे मातरम् /150 पर्व मनाया।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय चेतना के महान गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के हम साक्षी बन रहे हैं। यह गीत आजादी आन्दोलन का प्राण है। वंदे मातरम् गीत ने गुलामी के काल खंड में आजादी के आन्दोलन को धार देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि यह गीत हमारी संस्कृति की पहचान है। यह गीत आजादी के लाखों वीरों के लिए युद्धनाद बन गया था। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों को एक सूत्र में बांधते हुए वंदे मातरम हर आन्दोलन में राष्ट्रीयता की पहचान बन गया था। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् में हमारी धरती माता का गुणगान जीवन्त आत्मा के रूप में किया गया है। गीत के शुरूआती शब्दों में भारत माता को हरियाली से आच्छादित, जल और अन्न से सम्पन्न और अपनी संतान को वात्सल्य, सौन्दर्य और शक्ति प्रदान करने वाली एक देवी के रूप में चित्रित किया है। उन्होंने युवाओं को देश के प्रति निष्ठा, एकता और सम्मान को सर्वोच्च मानने का आव्हान करते हुए प्रकृति, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए तत्पर रहने को कहा।
जिला प्रभारी मंत्री ने देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए किये गये प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरा देश उनके जन्म की 150वीं जयन्ती मना रहा है। राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए उनके द्वारा किये गये प्रयासों से युवाओं को सीख लेकर देश की अखंडता के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने एकता मार्च में भाग लेने वाले सभी युवाओं को शुभकामनाऐं दी।
समारोह में स्वतंत्रता सैनानी का सम्मान तथा स्काउट गाइड के स्टीकर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी, जिला कलक्टर कमर चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक दिंगत आनन्द, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी सहित सम्भाग एवं जिला स्तरीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
देश भक्ति के रंग में रंगा समारोह-
राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तिरंगा हाथों में थामे विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति देकर समारोह को देशभक्ति के माहौल में रंग दिया। आर्मी स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी, होली मदर विद्यालय की छात्राओं ने वंदे मातरत गीत को लयबद्ध प्रस्तुत किया वहीं टीएम इंटरनेशनल विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गीत की सम्पूर्ण प्रस्तुति देकर युवाओं को देशभक्ति का संदेश दिया।
फोटो प्रदर्शनी में दिखाया वंदे मातरम का संदेश-
समारोह स्थल पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा वंदे-मातरम/150 पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें राष्ट्रीय गीत के लेखन से लेकर स्वतन्त्रता आन्दोलन में वंदे मातरम का जन-जन तक के संदेश को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में राष्ट्रीय गीत के संबन्ध में प्रेरक प्रसंगों, स्वतन्त्रता सेनानियों के व्यक्तव्यों एवं राष्ट्रीयता की भावना जगाने वाले महापुरूषों के जीवन से जुडे प्रसंगों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी को जिला प्रभारी मंत्री सुरेशसिंह रावत, समारोह को एसटी कमीशन के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र मीणा, संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी, जिला कलक्टर कमर चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनन्द सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने देखा तथा युवाओं के लिए देशभक्ति की अलख जगाने वाला बताया।
जल संसाधन मंत्री ने की शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को किया नमन
राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को स्थानीय लोहागढ़ स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय चेतना, मातृभूमि के प्रति समर्पण और स्वाभिमान का प्रतीक है। इस गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अनगिनत भारतीयों को प्रेरित किया और आज भी देशभक्ति की भावना को प्रबल करता है। उन्होंने कहा कि आज का यह अवसर हमें अपने कर्तव्यों, राष्ट्रीय एकता और स्वदेशी संकल्प को पुनः याद करने का अवसर देता है।
इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ टीना सोनी, जिला कलक्टर कमर चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनन्द ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज यादव, अतिरिक्त कलक्टर सिटी राहुल सैनी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल चौहान, कैप्टन लेखराज, देशराज सिंह, ओमप्रकाश, जगवीर सिंह सहित पूर्व सैनिक, अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
-----
Comments
Post a Comment