फलोदी-मतोड़ा सड़क दुर्घटना-मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने आश्रितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की
फलोदी-मतोड़ा सड़क दुर्घटना-
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने आश्रितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की
जयपुर, 03 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने फलोदी के मतोड़ा सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्हें पूरी मदद देने और घायलों के हरसंभव उपचार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। गम्भीर घायलों को 2-2 लाख रुपये एवं अन्य घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में शिथिलता देते हुए यह स्वीकृति प्रदान की है।
———
Comments
Post a Comment