सड़क सुरक्षा अभियान - परिवहन विभाग ने किए 10600 से अधिक वाहनों के चालान, 482 वाहन सीज- यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस कर रही प्रभावी कार्रवाई

सड़क सुरक्षा अभियान 
- परिवहन विभाग ने किए 10600 से अधिक वाहनों के चालान, 482 वाहन सीज
- यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस कर रही प्रभावी कार्रवाई 

जयपुर, 10 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप राज्य सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेशभर में 4 से 18 नवम्बर तक 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान राज्य में सड़क अधोसंरचना को सुदृढ़ करने, वाहन चालकों को जागरूक करने तथा यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा निरंतर प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं।

परिवहन विभाग ने किए 10600 से अधिक वाहनों के चालान, 264 लोगों के डीएल निरस्त-
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने राज्य में नियमों का उल्लंघन करने पर 9 नवंबर तक 10604 वाहनों के चालान किए हैं। इसमें मालवाहक वाहनों पर ओवरलोडिंग के 707, इन वाहनों में यात्री पाए जाने पर 260 तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 7035 मालवाहक वाहनों के चालान किए गए। यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री पाए जाने पर 125, छत पर सामान रख संचालन करने पर 25 बसों तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 1233 यात्री वाहनों का चालान किया गया है। परिवहन विभाग ने 264 व्यक्तियों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त तथा 59 वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए हैं। इस दौरान 482 वाहनों को सीज किया गया है तथा 30 वाहनों के परमिट भी कैंसिल किए गए हैं। विभाग द्वारा अन्य प्रकरणों में भी चालान किए गए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग - 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के तहत 10 नवंबर को राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर चलने वाले 1628 व्यावसायिक वाहन (ट्रक व बस) चालकों की नेत्र जांच कर कमजोर नजर वाले 278 चालकों को चश्मे वितरित किए। विभाग द्वारा अब तक 6672 चालकों की नेत्र जांच कर 1067 चश्मे वितरित किए जा चुके हैं।

संबंधित विभागों की समन्वित कार्यवाही-
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। राज्य में पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में सड़क किनारे झाड़ियाँ हटाने, स्पीड ब्रेकर सही करने, चेतावनी, संकेतक एवं साइन बोर्ड लगाने, अनाधिकृत कट बंद करने आदि कार्य किए गए। नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने, रोड लाइट्स दुरुस्त करने, निराश्रित पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजने सहित विभिन्न कार्य किए गए।


Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*