मौजमाबाद पुलिस की मुस्तैदी: हिस्ट्रीशीटर सरफराज उर्फ बंटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
जयपुर ग्रामीण, 2 नवंबर 2025 – मौजमाबाद थाना पुलिस ने चोरी की घटना में संलिप्त हिस्ट्रीशीटर सरफराज उर्फ बंटी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी (आईपीएस) के निर्देशन में की गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को परिवादी कानाराम निवासी सवाईमाधोसिंहपुरा, थाना मौजमाबाद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मीरापुरा रोड पर मोदी जैन की दुकान के सामने खड़ी उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। इस पर थाना मौजमाबाद में मामला संख्या 89/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री शिवलाल बैरवा और वृत्ताधिकारी दूदू श्री दीपक खंडेलवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री रामवतार उपनिरीक्षक के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिरों की सूचना, तकनीकी सहायता और संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी सरफराज उर्फ बंटी को डिटेन किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना कबूल कर ली, जिसके बाद उसे 1 नवंबर 2025 को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी सरफराज उर्फ बंटी पुत्र सिराज उर्फ लाम्बा, जाति नागौरी मुसलमान, उम्र 24 वर्ष, निवासी मौजमाबाद का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जो चोरी की घटनाओं में बार-बार संलिप्त रहा है। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस टीम में थानाधिकारी श्री रामवतार उपनिरीक्षक, श्री रामूसिंह सहायक उपनिरीक्षक, श्री भंवर कांस्टेबल संख्या 1829 और श्री गणेश कांस्टेबल संख्या 43 का विशेष योगदान रहा। इनकी मुस्तैदी से न केवल चोरी का खुलासा हुआ, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर भी चोट पहुंची है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। स्थानीय निवासियों ने इस सफलता पर पुलिस की सराहना की और कहा कि ऐसे ऑपरेशन से चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का जीता-जागता उदाहरण है, जो आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत कर रही है।
Comments
Post a Comment