आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिला सम्मेलन आयोजित — “घर-घर स्वदेशी” का लिया संकल्प

https://youtu.be/G9qIfsTSvW8?si=lstcI_bLLbA3ASSF
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिला सम्मेलन आयोजित — “घर-घर स्वदेशी” का लिया संकल्प

धौलपुर में मनसा देवी मंदिर, भामतीपुरा में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा जिला संयोजक कल्पना शर्मा ने किया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाना आवश्यक है। जब तक महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं होंगी, तब तक भारत आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। पूर्व विधायक रानी कोली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान “हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी” के संकल्प को आत्मसात करने की बात कही।
राजाखेड़ा प्रत्याशी नीरजा शर्मा ने उपस्थित मातृशक्ति को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की शपथ दिलाई ,समाजसेविका रजनीकांत कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से सशक्त किया है और 33% आरक्षण देकर राजनीति में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है। कार्यक्रम का संचालन शशि त्यागी (सह संयोजक महिला सम्मेलन) ने किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत नर्मदा शर्मा, नेहा सिंह, ज्योति शर्मा, अनुपमा श्रीवास्तव, नीमा सिंह, पुष्पा शुक्ला, हेमलता शर्मा, रजनी कुशवाहा, रेणु देवी, वर्षा सोनी, नीलू पूनम सोनी आदि महिला कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। अंत में जिला संयोजक कल्पना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री मदन कोली, जिला उपाध्यक्ष धीर सिंह जादौन, जिला मंत्री विजय त्यागी, हरेंद्र राव, पूर्व जिलामंत्री विनय परमार, मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना, अनमोल बंसल, जयवीर पोसवाल, मनोज शर्मा, महावीर सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, दिलीप पाराशर सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

धौलपुर से 
संजय कसाना की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*