जयपुर: घरेलू सिलेंडर से वाहनों में अवैध सीएनजी भरने के आरोप में एक गिरफ्तार, मशीन व 6 सिलेंडर जब्त
जयपुर: घरेलू सिलेंडर से वाहनों में अवैध सीएनजी भरने के आरोप में एक गिरफ्तार, मशीन व 6 सिलेंडर जब्त
**जयपुर, 2 नवंबर**। पुलिस थाना मुरलीपुरा (जयपुर पश्चिम) ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में सीएनजी भरने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से सीएनजी भरने की एक मशीन और छह घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
पुलिस उपायुक्त (जयपुर पश्चिम) हनुमान प्रसाद (आईपीएस) ने बताया कि जयपुर शहर में घरेलू सिलेंडरों से वाहनों में अवैध सीएनजी रिफिलिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सख्त निर्देश जारी किए गए थे। इस गंभीर समस्या पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त (वृत्त झोटवाड़ा) सुरेंद्र सिंह राणावत के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी विरेंद्र कुरील के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।
टीम ने आसूचना एकत्रित कर 1 नवंबर 2025 को श्री श्याम मंदिर वाली रोड पर छापेमारी की। मौके पर रसद विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया, जिनकी मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की गई। आरोपी अवैध तरीके से घरेलू सिलेंडरों का उपयोग कर वाहनों में सीएनजी भर रहा था, जो सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत जोखिम भरा है।
राजस्थान पुलिस की इस कार्रवाई को 'सेवार्थ कटिबद्धता' के तहत महात्मा गांधी जयंती के 156वें वर्ष में जनसेवा का हिस्सा बताया जा रहा है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन पर दें। आगे भी ऐसे अभियानों को तेज किया जाएगा।
Comments
Post a Comment