मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर चिकित्सा शिक्षा में बेहतर अवसर की खुल रही राह —प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेंगे नए आयाम—अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर चिकित्सा शिक्षा में बेहतर अवसर की खुल रही राह —
प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेंगे नए आयाम—
अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू

जयपुर, 11 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध होने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। इसी क्रम में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी, यूके के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया है। यह एमओयू स्वास्थ्य सेवाओं, अनुसंधान, क्षमता निर्माण एवं चिकित्सा शिक्षा के विकास को नई दिशा देगा। राजस्थान और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के बीच यह सहयोग चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को वैश्विक स्तर पर जोड़ते हुए प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में मील का पत्थर साबित होगा।

चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री अम्बरीष कुमार ने बताया कि यह एमओयू स्नातक एवं स्नातकोत्तर शैक्षिक कार्यक्रमों का सह-विकास, साझा शिक्षण एवं संयुक्त कार्य प्रणाली को बढ़ावा देगा। इसके माध्यम से गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की रोकथाम एवं नियंत्रण में सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधी विषयों जैसे स्वास्थ्य सेवा, यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज आदि पर जानकारी, अनुभव एवं विशेषज्ञता का आदान-प्रदान तथा पारस्परिक सहयोग हेतु नेटवर्क निर्माण होगा। साथ ही, संयुक्त अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी परियोजनाएं संचालित हो सकेंगी, जिसमें आवश्यकतानुसार तृतीय पक्ष संस्थाओं को भी शामिल किया जा सकेगा। दोनों पक्षों के चिकित्साकर्मियों एवं विद्यार्थियों का आदान-प्रदान हो सकेगा। स्नातक, परास्नातक विद्यार्थी, पोस्ट-डॉक्टोरल एवं क्लिनिकल ट्रेनिंग फेलो, हेल्थ वर्कर्स एवं अकादमिक स्टाफ इस एमओयू के माध्यम से नई तकनीक एवं नवाचारों को सीखकर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में भूमिका निभा सकेंगे।

एमओयू के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान एवं तकनीकी कार्यक्रमों में फंडिंग आदि के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। साथ ही, आपसी सहमति से अन्य नए क्षेत्रों में सहयोग मिल सकेगा।
यह एमओयू दोनों पक्षों को स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन, अनुसंधान को बढ़ावा देने तथा वैश्विक स्तर पर चिकित्सा शिक्षा के मानकों को मजबूत बनाने में सहयोग करेगा।

एमओयू के अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (अस्पताल प्रशासन) श्री मुकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) राजमेस श्रीमती चंचल वर्मा, उप निदेशक राजमेस श्री लोकेश मीणा, उप निदेशक अस्पताल प्रशासन डॉ. वंदना शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी की ओर से सुश्री हेलेन हॉथॉर्न (इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर), प्रो. कीथ ब्रेनन (वाइस डीन फॉर इंटरनेशनलाइजेशन), प्रो. कैथरीन रॉबिन्सन (डायरेक्टर, सोशल केयर एंड सोसाइटी रिसर्च ग्रुप), प्रो. विमल शर्मा (प्रोफेसर, ग्लोबल मेंटल हेल्थ), प्रो. लूसी बर्न-डेविस (एसोसिएट डीन फॉर इंटरनेशनलाइजेशन, टीचिंग एंड लर्निंग), प्रो. ड्रिंगो शीस्सल (एसोसिएट डीन फॉर इंटरनेशनलाइजेशन, स्टाफ एंड स्टूडेंट मोबिलिटी) एवं सुश्री अपराजिता कालरा (प्रिंसिपल एडवाइज़र—इंडिया) उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*