एसआईआर के तहत घर-घर सर्वे कार्य प्रारंभ—जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया घाटोल विधानसभा में औचक निरीक्षण
एसआईआर के तहत घर-घर सर्वे कार्य प्रारंभ—
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया घाटोल विधानसभा में औचक निरीक्षण
बांसवाड़ा, 5 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र घाटोल में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घर घर सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन एवं विलोपन की प्रक्रिया की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलक्टर ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से गणना प्रपत्र वितरण, प्रपत्र भरने व पुनरीक्षण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली और उन्हें घर-घर जाकर मतदाताओं को अभियान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जागरूकता गतिविधियां करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी घाटोल सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment