जिले में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जारी,जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईएफ वितरण कार्य का अवलोकन
जिले में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जारी,
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईएफ वितरण कार्य का अवलोकन
देश का दर्पण न्यूज़,धौलपुर (धर्मेन्द्र बिधौलिया) 13 नवम्बर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जिले में जारी है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर ईएफ (एन्युमरेशन फॉर्म) वितरण कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के शहरी, बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के पीपरीपुरा एवं ममोधन पर बीएलओ द्वारा वितरित किये जा रहे ईएफ कार्य का अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बाड़ी में विभिन्न स्थानों पर बीएलओ द्वारा वितरित ईएफ कार्य को देखा और मतदाताओं के घर पहुंचकर उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने ईआरओ और बीएलओ से भी आवश्यक जानकारी लेकर निर्धारित समयावधि में उक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
अवलोकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदाता से यह जानकारी ली जाए कि वह पूर्व में कहां निवास करता था। यदि उसका पुराना ईपिक नंबर उपलब्ध है, तो उसके आधार पर नाम तलाश कर मैपिंग की जाए। जिन मतदाताओं का ईपिक नंबर नहीं है, उनके पुराने निवास स्थान की जानकारी लेकर वर्ष 2002 की मतदाता सूची से नाम ढूंढा जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मैपिंग नहीं हो पाई है, उनसे उनके या उनके माता-पिता के वर्ष 2002 में निवास स्थान की जानकारी लेकर मैपिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गणना प्रपत्रों का वितरण बढ़ाया जाए। जिन लोगों के नाम वर्ष 2002 की सूची में नहीं मिल रहे हैं और बीएलओ ऐप पर मैपिंग नहीं हो पा रही है, उनके नाम ढूंढने में मदद की जाए। उन्होंने संबंधित ईआरओ को बीएलओ के साथ वालंटियर्स की नियुक्ति आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिए। निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं संबंधित ईआरओ को निर्देशित किया कि बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूरा किया जाए।
जिले की विधानसभाओं में ईएफ वितरण कार्य
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की विधानसभा क्षेत्र 77-बसेड़ी में 2 लाख 13 हजार 30, 78-बाड़ी में 2 लाख 39 हजार 52, 79-धौलपुर में 2 लाख 7 हजार 955 तथा 80-राजाखेड़ा में 1 लाख 91 हजार 880 कुल 8 लाख 51 हजार 917 ईएफ 92.82 प्रतिशत ईएफ वितरण किए जा चुके है।
Comments
Post a Comment