राज्यपाल ‘सुरमन संस्थान‘ पहुंचे, निराश्रित बच्चों से संवाद किया- राज्यपाल ने बच्चों को खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का आह्वान किया-राज्यपाल

राज्यपाल ‘सुरमन संस्थान‘ पहुंचे, निराश्रित बच्चों से संवाद किया- राज्यपाल ने बच्चों को खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का आह्वान किया-राज्यपाल


जयपुर, 3 नवम्बर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे सोमवार को अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए स्थापित ‘सुरमन संस्थान बाल आश्रम‘ पहुंचे। उन्होंने वहां परित्यक्त, वंचित बच्चों से संवाद किया और उन्हें खूब पढ़ने और जीवन में निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होने बच्चों को चॉकलेट और उपहार भी बांटे।

राज्यपाल ने कहा कि बच्चे किसी भी देश का भविष्य होते हैं। उन्हें सभी स्तरों पर विकास के समान अवसर कैसे मिले, इसके लिए समाज में मिलकर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने निराश्रित बच्चों के चारित्रिक और बौद्धिक विकास के लिए भी सतत कार्य किए जाने पर जोर दिया।

इससे पहले श्सुरमन संस्थानश् पहुंचने पर राज्यपाल श्री बागडे का संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने अभिनंदन किया। राज्यपाल ने संस्था के प्रयासों की सराहना की।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*