चिकित्सा संस्थानों के 3 दिवसीय सघन निरीक्षण अभियान के पहले दिन 813 संस्थानों को जांचा


चिकित्सा संस्थानों के 3 दिवसीय सघन निरीक्षण अभियान के पहले दिन 813 संस्थानों को जांचा

जयपुर, 5 नवम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों का तीन दिवसीय सघन निरीक्षण अभियान बुधवार से प्रारंभ हुआ। पहले दिन राज्य स्तर, जोन, जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने 813 सघन निरीक्षण कर चिकित्सा संस्थानों में इण्डियन पब्लिक हेल्थ स्टेण्डर्ड को जांचा। जांच में पाई जा रही कमियों के आधार पर सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में मानकों को बेहतर करने की दृष्टि से 5 नवम्बर से 7 नवम्बर तक सघन निरीक्षण अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों, जिला अस्पतालों, मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्रों, उप जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान में भवन एवं साफ—सफाई की स्थिति, मानव संसाधन की उपलब्धता, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, ओपीडी, आईपीडी में मरीजों की संख्या, संस्थान में आने वाले रोगियों की संख्या, नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना के क्रियान्वयन सहित अन्य कई बिंदुओं पर गहन निरीक्षण किया जा रहा है। 
निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के पहले दिन 813 चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया गया है। इनमें 3 जिला अस्पताल, 23 उप जिला अस्पताल, 1 सैटेलाइट अस्पताल, 125 सीएचसी, 267 पीएचसी एवं 394 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का गहन निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। 
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारियों ने एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति भी जांची। अधिकारियों ने एम्बुलेंस की स्थिति, उसमें सभी जीवनरक्षक उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता को देखा। 
———

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*