गुर्जर समाज की बैठक में दहेज प्रथा व विवाह में सोने व चांदी आभूषण चढाने को लेकर निर्धारित सीमा तय की

https://youtu.be/3jJWdQiEV2M?si=GnqjX4DYudNy4JaA
गुर्जर समाज की बैठक में दहेज प्रथा व विवाह में सोने व चांदी आभूषण चढाने को लेकर निर्धारित सीमा तय की

 

राजस्थान राजसमंद जिले के 
चारभुजा में, वौराठ गुर्जर समाज के वोराट क्षेत्र के 62 गांवो की सातों कमेटियो की समाज जनों की बैठक गुरुवार को बीकावास पंचायत में बीकावास माताजी प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें समाज में फैल रही भ्रांतियां, दहेज प्रथा की बढ़ती हुई लालसा, बाल विवाह पर रोक तथा नशा मुक्त समाज बनाने पर विचार विमर्श किया गया। गुर्जर समाज के संभागीय अध्यक्ष नाथूलाल गुर्जर ने समाज से आग्रह किया कि समाज में फालतू खर्च विवाह समारोह में किया जा रहे हैं जिससे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवार को मजबूरी से कर्ज से दबना पड़ रहा है। सगाई व दस्तूर के समय मात्र चार तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी पर सभी की सहमति बनी। लड़की वाले इससे भी आधी रकम चढ़ाएंगे। ऐसा नहीं मानने पर वौराठ समाज आर्थिक दंड वसूल करेंगे। तथा समाज की जाजम से रिश्ता तोड़ने की पहल करेंगे। गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष हजारीलाल गुर्जर ने कहा कि मृत्यु के समय अफीम खाने व खिलाने की प्रथा को बंद करना होगा। इसे व्यर्थ का भार बढ़ने तथा युवा पिढी नशे की आदि होती जा रही है। समाज में बढ़ती नशे प्रवृत्ति को बंद कर स्वस्थ समाज की ओर बढ़ना होगा। जिससे समाज विकास की ओर अग्रेषित हो सकेगा। वही मृत्यु भोज में सीमित परिवार तक ही रस्म अदा करने पर विचार किया गया। वही गुर्जर समाज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा होने से इस पिछडापन को रोकने के लिए बालक व बालिकाओं को पढ़ने पर जो देना होगा। पढ़ाई बीच में छोड़कर खेती या कम उम्र में व्यवसाय की ओर धकेलना बंद करें। समाज में बाल विवाह का बढ़ता प्रचलन जिससे एक बड़ी बच्ची या बच्चा के साथ दो का और विवाह करने की प्रथा को रोकना होगा। समाज जागृत होगा तो विकास व जागरूकता बढ़ेगी। सभी ने इन नियमों पर सहमति व्यक्ति की। वोराट की सातों कमेटी की अध्यक्षता में जिसमें लामबोडी, टाडावाड़ा गुजरान, चारभुजा, सियाणा, बीकावास, गीटोरिया, गोवल गांवो के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में । वौराट गुर्जर समाज से चारभुजा तहसील व आमेट तहसील के गुर्जर समाज के गाँवो से समाज जन एकत्रित हुए। बैठक में सोगजी, हरजी, भवरजी, भेरजी, नाथूजी, भगजी, घिसूजी,गोपजी, धार्मुजी, धर्मुजी,कालूजी, नाथूजी, देवजी,धनराज पंचोली, गणेश लाल वीरावत, लक्ष्मण लाल चौहान लक्ष्मण लाल पंचोली एवं प्रमुख समाज गणों ने विचार रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता वौराठ गुर्जर समाज के अध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर ने की। आभार गुर्जर समाज संभागीय अध्यक्ष नाथूलाल गुर्जर ने किया।


बाइट - नाथु भाई गुर्जर 
गुर्जर समाज संभागीय - अध्यक्ष

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*