विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में जयपुर जिले में 56.91 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण - 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर भरवाएंगे परिगणना प्रपत्र
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में जयपुर जिले में 56.91 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण
- 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर भरवाएंगे परिगणना प्रपत्र
जयपुर, 03 नवम्बर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गत 27 अक्टूबर को राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर-2026) की घोषणा की गई है। इस कार्यक्रम के तहत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र भरवाने का कार्य किया जाएगा।
जयपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेघराज मीणा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे परिगणना प्रपत्र भरने में बी.एल.ओ. का सहयोग करें तथा पिछले विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी यथासंभव उपलब्ध कराएं ताकि उनकी मैपिंग पूर्ववर्ती मतदाता सूची से की जा सके।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर जिले में अब तक 56.91 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण की जा चुकी है। परिगणना अवधि के दौरान जिन मतदाताओं की मैपिंग पूर्व विशेष पुनरीक्षण से हो जाएगी, उन्हें किसी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू एवं सफल बनाने में सहभागी बनें।
Comments
Post a Comment