खरीफ फसल खराबे से प्रभावित किसानों को मिलेगी राहत - 6 जिलों के 3 हजार 777 गांव अभावग्रस्त घोषित
खरीफ फसल खराबे से प्रभावित किसानों को मिलेगी राहत - 6 जिलों के 3 हजार 777 गांव अभावग्रस्त घोषित
जयपुर, 7 नवंबर। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर 6 जिलों के 3 हजार 777 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है। इन गांवों में बाढ़ से 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा वाले कृषकों को कृषि आदान-अनुदान वितरण की अनुमति दी गयी है।
आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की उप शासन सचिव शैफाली कुशवाहा ने बताया कि झालावाड, धौलपुर, बूंदी भरतपुर, डीग और टोंक की 43 तहसीलों के 3 हजार 777 गांवों के प्रभावित किसानों को इस निर्णय से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि खरीफ फसल संवत 2082(वर्ष 2025-26) की गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर इन गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।
Comments
Post a Comment