जयपुर पुलिस ने नकबजनी और चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने नकबजनी और चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार
जयपुर, 2 नवंबर। जयपुर पुलिस की खोराबीसल थाना और जिला विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई में शहर में बढ़ती चोरी और नकबजनी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने एक दर्जन से अधिक वारदातें कबूल की हैं। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के 12 सिलेंडर और वारदातों में इस्तेमाल दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। साथ ही, चोरी के आभूषण खरीदने वाले एक सराफा व्यापारी को भी हिरासत में लिया गया।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) हनुमान प्रसाद (आईपीएस) ने बताया कि शहर में चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में 31 अक्टूबर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त (झोटवाड़ा) सुरेंद्र सिंह राणावत के सुपरविजन में थानाधिकारी खोराबीसल सुरेंद्र सिंह (पुलिस निरीक्षक) और जिला विशेष टीम प्रभारी गणेश कुमार सैनी (उप निरीक्षक) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर सूने और बंद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पीछा किया। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों से रेकी कर वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने दर्जनों चोरी और नकबजनी की घटनाएं कबूल कीं।
गिरफ्तार आरोपी:
हरिराम रैगर (32 वर्ष), निवासी रैगर मोहल्ला, अम्बेडकर कॉलोनी, बोयतावाला, खोराबीसल (हिस्ट्रीशीटर)।
उम्मेद सिंह उर्फ बंटी (35 वर्ष), निवासी ग्राम रिसाणी, चौमूं (हाल किरायेदार, दौलतपुरा)।
बाबूलाल मेहरा (34 वर्ष), निवासी रोजदा, कुम्हारों का मोहल्ला, खोराबीसल।
शुभम सैनी उर्फ कालू (24 वर्ष), निवासी पवनपुरी ईस्ट, बैनाड रोड, मुरलीपुरा (हिस्ट्रीशीटर)।
नरेंद्र सैनी उर्फ नंदू (30 वर्ष), निवासी प्लॉट नं. 17, संजय नगर डी, चरननदी, मुरलीपुरा (हिस्ट्रीशीटर)।
विवेक शर्मा (30 वर्ष), निवासी प्लॉट नं. 4 बी, चरण नदी, बैनाड रोड, मुरलीपुरा।
इनमें नरेंद्र सैनी उर्फ नंदू, शुभम सैनी उर्फ कालू और हरिराम रैगर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हैं। गिरोह के सदस्य मुरलीपुरा और खोराबीसल थाना क्षेत्रों में सक्रिय थे।
कार्रवाई करने वाली टीम: सहायक उप निरीक्षक रणसिंह, हेड कांस्टेबल राम राम (नं. 984), ख्यालीराम (नं. 2036), पवन काजला (नं. 599, जिला विशेष टीम), सुनिल कुमार (नं. 2066), भरत कुमार (नं. 335), सांवरमल (नं. 11190), शीशराम (नं. 9532), रामसिंह (नं. 9698), गुरु गुरु (नं. 3473) और शंकर लाल (नं. 9289)।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि यह कार्रवाई शहर को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*