Posts

सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग)प्रतियोगी परीक्षा-2024,साक्षात्कार हेतु सफल व्याकरण विषय के अभ्यर्थियों की सूची जारी

सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग)प्रतियोगी परीक्षा-2024, साक्षात्कार हेतु सफल व्याकरण विषय के अभ्यर्थियों की सूची जारी जयपुर, 20 नवंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत साक्षात्कार हेतु अस्थाई रूप से सफल व्याकरण विषय के अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय के प्रश्न पत्र-प्रथम और द्वितीय की परीक्षा 17 सितंबर 2024 तथा प्रश्न पत्र-तृतीय की परीक्षा 8 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के परिणामस्वरूप एवं माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर द्वारा 3 जुलाई 2025 को सिविल रिट याचिका संख्या 4637/2025 में पारित अंतरिम आदेश की पालना में परिणाम जारी किया गया है। इसमें संबंधित सेवा नियमानुसार न्यूनतम उत्तीर्णांक प्राप्त कुल 29 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड करके, उसे दो प्रतियों में भरकर, सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों की फोटोकॉपी के साथ 5 दिसंबर 2025 तक आय...

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में गुणवत्ता को लेकर चिकित्सा विभाग सख्त—वर्ष 2025 में 7 फर्मों और 40 उत्पादों को किया डिबार—निगम के गठन से लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई—दवाओं की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं— चिकित्सा मंत्री

Image
मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में गुणवत्ता को लेकर चिकित्सा विभाग सख्त— वर्ष 2025 में 7 फर्मों और 40 उत्पादों को किया डिबार— निगम के गठन से लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई— दवाओं की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं— चिकित्सा मंत्री जयपुर, 19 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता एवं आमजन को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। साथ ही, लापरवाही या अनियमितताओं के मामलों में सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आमजन को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में गुणवत्तापूर्ण औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान मेडिकल सर्विसेज काॅरपोरेशन ने गुणवत्ता जांच में दवाओं के मानकों पर खरा नहीं उतरने पर इस वर्ष में ही अब तक 7 फर्मों और 40 उत्पादों को डिबार कर दिया है। यह निगम के गठन से लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के सुचारू संचालन के साथ ही हमारी प्राथमिकता है कि आमजन ...

डीडवाना *वंदे मातरम् @150*पुलिस थाना परिसर में राष्ट गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायनपुलिस थाना से कचहरी तक निकाली रैली

Image
https://youtu.be/rHNm8a_hHHk?si=YlOa5_oVFnrXihde *डीडवाना जिला से मोहम्मद साकिर राजस्थान*  *डीडवाना  *वंदे मातरम् @150* पुलिस थाना परिसर में राष्ट गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन पुलिस थाना से कचहरी तक निकाली रैली डीडवाना।राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर, जिले में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में पुलिस थाना परिसर में पुलिस जवानों अधिकारियों सीएलजी सदस्यों विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया। वंदे मातरम गायन के साथ ही रैली भी निकाली गई,रैली पुलिस थाना परिसर से कचहरी परिसर तक निकाली गई।  थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि देशभक्ति की भावना को जागृत करने वन्दे मातरम् गीत के गायन से राष्ट्र के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया।  उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम् गीत की ऐतिहासिक भूमिका के सम्मान में नागरिकों में देशभक्ति, एकता व आत्मनिर्भरता की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहें कार्यक्रमों की श्रृंखला में ही उक्...

नाथद्वारा, राजसमंद । विधायक विश्वराज सिंह ने किए विभिन्न लोकार्पण, करोड़ों रुपए के 21 विकास कार्यों का किया उद्घाटन ।

Image
https://youtu.be/aeNpY-44wnY?si=tyjtR9aFzie4ZwqY नाथद्वारा, राजसमंद ।  विधायक विश्वराज सिंह ने किए विभिन्न लोकार्पण, करोड़ों रुपए के 21 विकास कार्यों का किया उद्घाटन ।  नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बुधवार को विद्यालय, जनता क्लीनिक सहित 21 विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को सौगात दी ।  विधायक मेवाड़ ने नगर के सिंहाड़ स्थिति महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय के डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण किया वहीं सुखाड़िया नगर स्थित जनता क्लीनिक व नाथूवास में छात्रावास सहित नगर के करीब 21 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया ।  विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने अपने उद्बोधन में नवीन सुविधाओं के लिए नगरवासियों को बधाई देते हुए आने वाले समय की समस्याओं की तरफ ध्यान देने की बात कही, उन्होंने सभी से नए नाथद्वारा के विकास में भागीदारी के लिए अपने अपने सुझाव देने का आव्हान करते हुए नए शहर का एक रोड मैप बनाने की बात कही, विधायक मेवाड़ ने सभी कार्यकर्ताओं से जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने व जन समस्याओं पर तुरन्त संज्ञान लेने के निर्देश...

गुर्जर समाज की बैठक में दहेज प्रथा व विवाह में सोने व चांदी आभूषण चढाने को लेकर निर्धारित सीमा तय की

Image
https://youtu.be/3jJWdQiEV2M?si=GnqjX4DYudNy4JaA गुर्जर समाज की बैठक में दहेज प्रथा व विवाह में सोने व चांदी आभूषण चढाने को लेकर निर्धारित सीमा तय की   राजस्थान राजसमंद जिले के  चारभुजा में, वौराठ गुर्जर समाज के वोराट क्षेत्र के 62 गांवो की सातों कमेटियो की समाज जनों की बैठक गुरुवार को बीकावास पंचायत में बीकावास माताजी प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें समाज में फैल रही भ्रांतियां, दहेज प्रथा की बढ़ती हुई लालसा, बाल विवाह पर रोक तथा नशा मुक्त समाज बनाने पर विचार विमर्श किया गया। गुर्जर समाज के संभागीय अध्यक्ष नाथूलाल गुर्जर ने समाज से आग्रह किया कि समाज में फालतू खर्च विवाह समारोह में किया जा रहे हैं जिससे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवार को मजबूरी से कर्ज से दबना पड़ रहा है। सगाई व दस्तूर के समय मात्र चार तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी पर सभी की सहमति बनी। लड़की वाले इससे भी आधी रकम चढ़ाएंगे। ऐसा नहीं मानने पर वौराठ समाज आर्थिक दंड वसूल करेंगे। तथा समाज की जाजम से रिश्ता तोड़ने की पहल करेंगे। गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष हजारीलाल गुर्जर ने कहा कि मृत्यु के समय...

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिला सम्मेलन आयोजित — “घर-घर स्वदेशी” का लिया संकल्प

Image
https://youtu.be/G9qIfsTSvW8?si=lstcI_bLLbA3ASSF आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिला सम्मेलन आयोजित — “घर-घर स्वदेशी” का लिया संकल्प धौलपुर में मनसा देवी मंदिर, भामतीपुरा में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा जिला संयोजक कल्पना शर्मा ने किया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाना आवश्यक है। जब तक महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं होंगी, तब तक भारत आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। पूर्व विधायक रानी कोली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान “हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी” के संकल्प को आत्मसात करने की बात कही। राजाखेड़ा प्रत्याशी नीरजा शर्मा ने उपस्थित मातृशक्ति को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की शपथ दिलाई ,समाजसेविका रजनीकांत कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं...

सांसद खेल महोत्सव का हुआ समापन**विजेताओं को राज्यमंत्री के हाथों किए इनाम वितरण*

Image
https://youtu.be/x-ADPFwAJ4U?si=udgop3-JlcGttiU4 *सांसद खेल महोत्सव का हुआ समापन* *विजेताओं को राज्यमंत्री के हाथों किए इनाम वितरण* सिरोही - रमेश टेलर   जावाल के पीएम श्री राउमावि के खेल मैदान में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता समापन समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान हंसमुख कुमार, जिला मंत्री  गणपत सिंह राठौड़, जिलाउपाध्यक्ष छगनलाल घांसी,मंडल अध्यक्ष विक्रम माली समेत पार्टी पदाधिकारियों का आतिथ्य रहा।  ग्रामीणों ने अतिथियों का माला साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस दौरान विजेताओं को राज्यमंत्री देवासी के हाथों इनाम वितरण किए गए।  इस दौरान राज्यमंत्री देवासी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने खेल को खेल की भावना से खेलकर जीत हासिल करने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने ने संबोधन में कहा कि खेल मैदान हो या विद्यालय परिसर हो जहां किसी भी प्रकार का नशा प्रवृति नही होनी चाहिए इस दौरान मंत्री देवासी ने पुलिस को निर्देशित किया नशा प्रवति की रोकने क...