10/12/18विधायक विश्वेंद्र से विवाद के बाद भरतपुर sv को छुट्टी पर भेजा

 भरतपुर में एबीएम बदले जाने की आशंका को लेकर विधायक विश्वेंद्र सिंह और एसपी केसर सिंह शेखावत के बीच शुरू हुआ विवाद का रविवार को पटाक्षेप हो हो गया,  एसपी को 7 दिन की छुट्टी पर  भेजा गया है,   अब मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था  आईजी मालिनी अगरवाल  संभालेगी, इससे पहले रविवार को विधायक  विश्वेंद्र सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में उनके महल में एकत्रित हो गए, अलग अलग तरह की अफवाहें के कारण  सुबह एक बार बाजार बंद हो गया, हालाकी आधे घंटे बाद ही खुल गया, आपको बताते चलें शनिवार देर रात  ईवीएम मशीन  बदले जाने की आशंका को लेकर एसपी केसर सिंह और विधायक विश्वेंद्र सिंह मैं झड़प हो गई थी,   मथुरा गेट थाने में एसपी केसर सिंह और आर आई वीरेंद्र पाल के खिलाफ विधायक विश्वेंद्र से बदतमीजी वह जान से मारने की धमकी देने की शिकायत   की गई थी , उनके बेटे अनुरोध व पार्षद सौरव पर मारपीट व सरकारी कामकाज मैं बाधा डालने का केस दर्ज कराया गया है

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता