10/12/18विधायक विश्वेंद्र से विवाद के बाद भरतपुर sv को छुट्टी पर भेजा
भरतपुर में एबीएम बदले जाने की आशंका को लेकर विधायक विश्वेंद्र सिंह और एसपी केसर सिंह शेखावत के बीच शुरू हुआ विवाद का रविवार को पटाक्षेप हो हो गया, एसपी को 7 दिन की छुट्टी पर भेजा गया है, अब मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था आईजी मालिनी अगरवाल संभालेगी, इससे पहले रविवार को विधायक विश्वेंद्र सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में उनके महल में एकत्रित हो गए, अलग अलग तरह की अफवाहें के कारण सुबह एक बार बाजार बंद हो गया, हालाकी आधे घंटे बाद ही खुल गया, आपको बताते चलें शनिवार देर रात ईवीएम मशीन बदले जाने की आशंका को लेकर एसपी केसर सिंह और विधायक विश्वेंद्र सिंह मैं झड़प हो गई थी, मथुरा गेट थाने में एसपी केसर सिंह और आर आई वीरेंद्र पाल के खिलाफ विधायक विश्वेंद्र से बदतमीजी वह जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की गई थी , उनके बेटे अनुरोध व पार्षद सौरव पर मारपीट व सरकारी कामकाज मैं बाधा डालने का केस दर्ज कराया गया है
Comments
Post a Comment