11/12/18 भगोड़ा माल्या को ब्रिटेन की कोर्ट ने भारत को भेजने की मंजूरी दी!

   अगस्ता केस के  बिचौलिए के     प्रत्यापण के बाद भारत को दूसरी कामयाबी,  विजय माल्या ने कहा  की  मेरी संपत्ति भुगतान करने के लिए काफी  है उसने कहा मैंने एक पैसे का भी  कर्ज़ नहीं लिया है उसने कहा कि कर्ज़ किंगफिशर एयरलाइंस ने लिया था मैंने मूल राशि लौटआने की की पेशकश की  है  मेरी संपत्ति सब का भुगतान  करने के लिए काफी है माल्या ने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी दलील में भारत में  जेलो की खराब हालत को आधार बनाया था जज ने कहा कि मुंबई की सर आर्थर रोड जेल की जिस बैरक 12 मे रखे जाने की बात है उसे  बेहतर बनाया गया है आपको बताते चलें भारतीय बैंक के साथ धोखा गाड़ी कर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को  भारत लाने की मार्ग खुल गई है मालिया पर  9000 करोड़ के बैंक लोन की धोखाधड़ी और मनी लेंडिंग के आरोप हैं वह मार्च 2016 से भारत से भागा है! माल्या को भारत लाने में  1 साल का समय लग सकता है

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता