11/12/18 भगोड़ा माल्या को ब्रिटेन की कोर्ट ने भारत को भेजने की मंजूरी दी!

   अगस्ता केस के  बिचौलिए के     प्रत्यापण के बाद भारत को दूसरी कामयाबी,  विजय माल्या ने कहा  की  मेरी संपत्ति भुगतान करने के लिए काफी  है उसने कहा मैंने एक पैसे का भी  कर्ज़ नहीं लिया है उसने कहा कि कर्ज़ किंगफिशर एयरलाइंस ने लिया था मैंने मूल राशि लौटआने की की पेशकश की  है  मेरी संपत्ति सब का भुगतान  करने के लिए काफी है माल्या ने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी दलील में भारत में  जेलो की खराब हालत को आधार बनाया था जज ने कहा कि मुंबई की सर आर्थर रोड जेल की जिस बैरक 12 मे रखे जाने की बात है उसे  बेहतर बनाया गया है आपको बताते चलें भारतीय बैंक के साथ धोखा गाड़ी कर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को  भारत लाने की मार्ग खुल गई है मालिया पर  9000 करोड़ के बैंक लोन की धोखाधड़ी और मनी लेंडिंग के आरोप हैं वह मार्च 2016 से भारत से भागा है! माल्या को भारत लाने में  1 साल का समय लग सकता है

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*