9/12/18 उदयपुर ईशा आनंद ईशा आनंद की प्री वेडिंग शेरे मनी श्री जी के आगे मधुराष्टकं पर नाची नीता फिर सब ने गाया ओम जय जगदीश हरे

 देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी  कि पहले कि    रेसमें शनिवार से उदयपुर में शुरू हो गई है , होटल ओबेरॉय उदयपुर विलास में देर शाम कार्यक्रम की शुरुआत में नेता श्रीनाथ जी की प्रतिमा के आगे आई यहां 8 -8 सितार वादक और तबला नफीस थे!  शंख और  झाझा  पर नाचती हुई आर्टिस्ट के बीच  नीता भी    डांस किया , शादी की   रस्मो में शामिल होने के लिए  प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड सिंगर निक जॉन्स के साथ उदयपुर  पहुंची, अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय और मां जया बच्चन के साथ आए, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव पहुंचे,  24 घंटे में 150 चार्टर्ड विमान उतरे,    अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री  हिलेरी क्लिंटन भी समारोह में शामिल होने पहुंचे, मुकेश और नीता अंबानी ने खुद उनका स्वागत किया,  उदयपुर में पिछोला झील के किनारे स्थित  होटल उदय विलास में प्रीवेडिंग 2 दिन तक चलेगी,  इसके लिए महा आरती घाट बनाया गया है , श्रीनाथ जी की 35 फीट ऊंची मूर्ति हुई स्थापित की गई है इसी मूर्ति के आगे नीता अंबानी ने डांस किया    महा आरती के बाद समारोह की शुरुआत हुई  !

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*