26/12/12, ब्रह्मपुत्र नदी पर देश का सबसे बड़ा डबल डेकर ब्रिज शुरू, फाइटर जेट भी लैंड कर सकेंगे!

 पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रह्मपुत्र नदी पर देश पर देश के सबसे लंबे  रेलरोड पुल का उद्घाटन किया है, इसके नीचे   के डेट पर दो रेल ट्रेक है और  ऊपर के       फ्लोर  पर   तीन    लेन   वाली सड़क है, इस पर इमरजेंसी में   फाइटर जेट लैंड कर सकेंगेट, रेल ट्रैक पर 1000  किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन  दौड़ सकेगी,  डिब्रूगढ़  धेमाजी जिलों को जोड़ने वाली  यह 4 .94 किलोमीटर लंबा पुल  देश का  पहला  वेल्डेड पूल है!7  की तीव्रता का भूकंप भी खेल लेगा!                              इसका फायदा यह होगा कि  यह पुल ब्रह्मपुत्र घाटी के उत्तरी व दक्षिणी  सिरे को जोड़ेगा! पहले  धेमाजी  से डिब्रूगढ़ की  500 किलोमीटर की दूरी तय करने में34 घंटे लगते थे अब यह सफर100 किलोमीटर का हो गया, अब 3 घंटे लगेंगे,   डिब्रुगढ़ से इटानगर सड़क मार्ग से 150 और रेल मार्ग से 705 किलोमीटर कम हो गया है, भारत चीन सीमा पर सेना के  मूवमेंट  में मददगार होगा, 22 जनवरी 1997 को पूर्व पीएम  देव गौड़ा ने  इस की      नीव रखी थी, 21 अप्रैल 2002 को   अटल बिहारी बाजपेई सरकार में काम शुरू हुआ, इसमें5,960 करोङ रुपया खर्च हुआ,3,230.02 करोड़  अनुमानित लागत थी!


Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता