23/12/18 , जयपुर के वैशाली में आम्रपाली सर्किल पर खड़ी जगदंबा टावर पर हो रहे हैं अवैध निर्माण , जेडीए बनी है मुक़ दर्शक!
राजस्थान जयपुर में सबसे महंगा एरिया वैशाली नगर के आम्रपाली सर्किल पर स्थितजगदंबा टावर के ऊपरी मंजिल पर हो रहे हैं अवैध निर्माण, स्थानीय लोगों का कहना है जीडीए के अधिकारी से मिलीभगत करके यह निर्माण किया जा रहा है, आपको बताते चलें की इस बिल्डिंग में चल रहे दुकान के दुकानदारों ने मिलकर जेडीए में शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की ! जगदंबा टावर के दुकानदारों ने पत्रकारों से इसकी शिकायत की !पत्रकारों ने जेडीए अधिकारी से इसकी बात की अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया!
Comments
Post a Comment