7/12/18 बिकानेर भुमी घोटाले मे वाड्रा को तीसरा समान समान
राजस्थान के बिकानेर जिले के कोलायत मे 2012 मे हुए भुमी सौदे के सिलसिले मे पुछताछ के लिए ईडी ने वाड्रा को दो बार समान भेजे ।दोनों ही बार उन्होंने अपने कानुनी प्रतिनिधि को भेज दिया ।अब उन्हें तीसरा समन भेजा है । ईडी का आरोप है कि स्काईलाइट हाॅस्पिटेलिटी ने इलाके में 72 लाख रुपए मे 69,55 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी बाद में 4,43 करोड़ रुपए का मुनाफा लेकर एलीगेंसी फिनलीज को 5,15 करोड़ मे बेच दी । पुलिस के केस पर संज्ञान लेकर ईडी ने 2015 मे आपराधिक केस दजॅ किया था ।
Comments
Post a Comment