19/12/18 इस साल स्वाइन फ्लू का खौफ बरकरार इस साल पॉजिटिव मौत में महाराष्ट्र पहले और राजस्थान दूसरे नंबर पर
पिछले 10 साल से राजस्थान में स्वाइन फ्लू का खौफ बरकरार है, इस वर्ष 2009 में पहला मामला सामने आने के बाद , लगातार स्वाइन फ्लू से मौत केस आ रहे हैं, देश में इस साल अब तक 12950 मामले में 960 लोगों की मौत हुई है महाराष्ट्र में 2550 में से 822 की मौत तथा राजस्थान में 2164 में से 8 लोगों की मौत हुई है, पॉजिटिव तथा मौत के आंकड़ों के आधार पर देश में महाराष्ट्र पहले तथा राजस्थान दूसरे और गुजरात तीसरे नंबर पर है, भारत के राज्यों में स्वाइन फ्लू के कितने मामले हैं
Comments
Post a Comment