7/12/18 बुलंदसहर हिंसा: योगी बोले _हत्या महज हादसा थी ।
इंस्पेक्टर को फौजी ने मारी थी गोली, कारगील से पकडा गया ।अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार ।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर मे पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या को महज हादसा करार दिया है।
उधर ,इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारने के आरोपी फौजी जीतु को आज कारगील के मिलीट्री कैम्प से गिरफ्तार किया गया है । एसटीएफ और पुलिस टीम उसे बुलंदशहर ला रही है।
छुटटी पर आए जीतु ने हिंसा के अगले दिन ही ड्यूटी ज्वान कर ली थी ।
फौजी की मां ने कहा पुलिस कर रही है परेशान आरोपी फौजी जीतु की मां रतनकौर ने आरोप लगाया कि पुलिस परेशान कर रही है ।
Comments
Post a Comment