25/12/18, ब्यूरोक्रेसी के ,8 दिन में तीसरा बड़ा बदलाव , 68 आईएएस बदले गए!
ब्यूरोक्रेसी के बदलाव को लेकर गहलोत सरकार एक्शन मोड में, सरकार गठन के 8 दिन के भीतर तीसरा बड़ा बदलाव करते हुए 68 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए, इससे जयपुर सहित 28 जिलों के कलेक्टर शामिल है, प्रदेश के 33 जिलों में केवल 3 के कलेक्टर नहीं बदले गए, कोटा औरचूरू के कलेक्टर को पहली सूची में ही बदला जा चुका है! क्योंकि इस पद पर रिक्त होने की वजह से चूरू के कलेक्टर का नाम इस सूची में दिया गया है! सभी कलेक्टरों को तत्काल प्रभाव से नए पद पर जॉइनिंग के लिए कहा गया है, मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के चलते बुधवार के बाद जॉइनिंग से पहले निर्वाचन विभाग की अनुमति लेनी होगी, आईएएस जगरूप सिंह यादव को जयपुर का कलेक्टर बनाया गया है, पहली सूची में कार्मिक विभाग में लाए गए टी रविकांत को जयपुर विकास प्राधिकरण का नया आयुक्त बनाया गया है, जबकि अब तक जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव वैभव गालरिया को उच और तकनीकी शिक्षा विभाग में सचिव लगाया गया है, इसके अलावा ए सी एस पवन कुमार गोयल को कृषि विभाग में लाया गया है, अगले आदेश तक उनके पास यूडीएच का अतिरिक्त चार्ज रहेगा , 5 प्रमुख सचिवों के विभाग भी बदले गए हैं, प्रमुख सचिवों में संजय मल्होत्रा को बिजली विभाग से रेवन्यू, रजत कुमार मिश्रा को पीएचइडी से सामान्य प्रशासन और मंत्री मंडलीय सचिवालय, संदीप वर्मा को विज्ञान और औद्योगिक से प्रौद्योगिक से पीएचइडी, , नरेश पाल गंगवार को आयोजना से बिजली विभाग व प्रमुख सचिव रोली सिंह को श्रमिक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है,
Comments
Post a Comment