22/12/18, नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में राजद विधायक राजबल्लभ यादव सुलेखा देवी और राधा देवीको उम्रकैद
बिहार पटना; नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को राजद से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव, सुलेखा देवी, और राधा देवी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, साथ ही साथ ₹60-60 हजार रुपे का जुर्माना भी लगाया गया, सुलेखा देवी और राधा देवी को भादवी पोक्सो एक्ट और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत दोषी करार देने के बाद सजा सुनाई गई
Comments
Post a Comment