29/12/18 सोना खरीदने के लिए मिलेगा लोन, बचत खाते जैसे होंगे गोल्ड अकाउंट!

  •  फिजिकल गोल्ड के लेनदेन को  कम करने के लिए सरकार  नई गोल्ड पॉलिसी ला रही है, नीति आयोग ने पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार   कर सरकार को भेज दिया है, इसे इस वर्ष में लागू किया जा सकता है,  इस पॉलिसी में सरकार  गोल्ड को संपत्ति घोषित कर सकती है,  इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन( आईपीजे) के सचिव सुरेंद्र मेहता के मुताबिक सोना   संपति    बन जाएगा,  सोना खरीदने के लिए    , बैंक से लोन भी मिल सकता है, अभी किसी परिवार ,पति, पति और अविवाहित लड़की, के पास 850 ग्राम से ज्यादा सोना होने की स्थिति  उसे अपनी आय़ बताना जरूरी होता है, यह संपत्ति के श्रेणी में नहीं आता है!                              इंडियन मर्चेंट चैंबर के आर्थिक निदेशक चंद्र शेखर कहते हैं कि  प्राइस फ्लकचुएशन     का फायदा मिलने वाला है, गोल्ड सेविंग अकाउंट,, बैंक अकाउंट जैसा होगा,  आम आदमी के  पास मौजूद सोने का सिक्का,  सोने का बिस्कुट,  बैंक में रखने पर  ब्याज  मिल सकेगा,   लेकिन  यह  व्याज  सामान्य बैंक सेविंग  अकाउंट से कम होगा!  देशभर में होगा सोने का एक समान भाव  ज्वेलर्स एसोसिएशन के सचिव  सुरेंद्र मेहता बताते हैं कि इस पॉलिसी में स्पॉट गोल्ड एक्सचेंज की बात है! अलग अलग शहरों में अलग अलग भाव का चलन बंद हो जाएगा  !

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*