30/12/18 अंडमान और निकोबार पहुंचे मोदी तीन द्वीपो के नाम को बदलने की घोषणा

  नेता जी ने 30 दिसंबर 1943  को  अंडमान में तिरंगा फहराया था  75 साल पूरे होने पर पहुंचे पीएम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अंडमान निकोबार पहुंचे, या उन्होंने तीन प्रमुख   हैवलॉक, नील,  रास  के नाम बदलने की   की घोषणा!  अब है वह अब हैवलॉक को स्वराजदीप, नील को शहीद द्वीप, और रास को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वीप के नाम से जाना जाएगा!  नेताजी सुभाष चंद्र बोस  ने अंडमान निकोबार में  30 दिसंबर को 1943 में तिरंगा फहराया था, इस घटना के 75 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने अंडमान निकोबार पहुंचकर तिरंगा फहराया, एक डाक टिकट  और ₹75 का सिक्का वी जारी किया, साथ ही   अंडमान में  में नेताजी सुभाष चंद्र बोस     डीम्ड यूनिवर्सिटी  की स्थापना की घोषणा की मोदी ने 2004 की सुनामी पीड़ितों की याद मैं बने स्मारक का दौरा किया, मोदी  सेलुलर जेल में भी गए   यहां उन्होंने 150 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया इस अवसर पर मोदी ने कहा  सेलुलर जेल में  भारत के स्वतंत्रता सेनानियों  ने कष्ट भोगा है, वह मेरे लिए  पूजा स्थल से कम नहीं है, उन्होंने यहां ऊर्जा कनेक्टिविटी और   स्वास्थ्य सेंटर से जुड़े  कई प्रोजेक्ट की शुरुआत की!

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता