9/12/18 राजकुमारी दिया कुंवारी ने विवाह के 21 साल बाद गांधीनगर फैमिली कोर्ट में लगाई अर्जी!
जयपुर के पूर्व राजघराने से चौंकाने वाली खबर आई है इस पूर्व राजपरिवार की सदस्य और सवाई माधोपुर की नेवरत मान दीया कुमारी ने अपने विवाह के 21 साल बाद तलाक मांगा है! उन्होंने गांधी नगर स्थित महानगर की फैमिली कोर्ट एक में प्रार्थना पत्र दायर किया है, नरेंद्र सिंह से तलाक लेने की इच्छा जताई है, ! आपको बता दें कि दीया कुमारी अपनी पारिवारिक विरासत सिटी पैलेस वह जयगढ़ हॉट सहित अन्य इमारतों और हेरिटेज के संरक्षण कार्य में लगी हुई है, नरेंद्र सिंह और दिया के दो बेटे और एक बेटी है! दीया कुमारी 2013 में सियासत में भी कदम रखा और पार्टी ने उन्हें टिकट भी दिया, दीया कुमारी ने सवाई माधोपुर के विधानसभा से चुनाव लड़ा और विधायक बनी, इस विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर से टिकट काटा गया है इसके बाद परिवारिक कारणों का हवाला देकर दीया कुमारी ने विधानसभा चुनाव में लड़ने से इनकार कर दिया था हालांकि जयपुर में उन्होंने भाजपा के कुछ प्रत्याशियों के समर्थन में रेलिया और समय भी की थी!
Comments
Post a Comment