29/12/12, राज्यसभा में दूसरी बार अटक सकता है तीन तलाक बिल, विपक्ष एकजुट
तीन तलाक बिल लोकसभा में दूसरी बार पास हो गया लेकिन राजसभा में फिर अटक सकता है बिल को जांच के लिए सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष एकजुट हो गया है, बिल सोमवार को राज्यसभा में पेश हो सकता है और संख्या बल विपक्ष के पास जाता दिख रहा है , 123 के आधे आंकड़े से एनडीए काफी दूर है, बिल पारित करवाने या रोकने में अन्य दलों के सांसदों की बड़ी भूमिका हो सकती है, दारुल उलूम के कुलपति मुफ्ती अफीम
Comments
Post a Comment