18/12/18 बेरोजगारों को 3500 रुपए महीना घोषणा सरकार के लिए बड़ी चुनौती
कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल ₹3500 महीना बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा सरकार के लिए चुनौती साबित हो सकती है, रोजगार विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो अभी राजस्थान में 10. 64 लाख बेरोजगार पंजीकृत हैं अगर इनको बेरोजगारी भत्ता दिया जाए तो सरकार को 372 करोड़ण रुपए की जरूरत पड़ेगी, फिलहाल रोजगार विभाग के पास बेरोजगारी भत्ते की बजट 25 करोड़ रुपए हैं ऐसे में सरकार को पर्याप्त बजट का इंतजाम करना होगा या बेरोजगारों को भत्ता के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा, रोजगार विभाग के पास 2015/ 16 तक 566214 और वर्ष 2016 /17 में 488530 मैं नए बेरोजगार पंजीकृत हुए थे, इसके बाद इस संख्या में और बढ़ोतरी हो गई है, लेकिन अगर दोनों वर्ष के आंकड़ों को देखा जाए तो 1064744 रोजगार पंजीकृत हैं इनको बेरोजगारी भत्ता दिया जाए तो हर महीने तीन अरब 72 करोड़ रोड 66 लाख ₹4000 रुपए की जरूरत पड़ेगी, आपको बता दें कि बेरोजगार लोग रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने में दिलचस्पी नहीं लेते क्योंकि इन्हें कोई फायदा नहीं मिलता, अगर बेरोजगारी भत्ता मिलने लगेगा तो इनकी संख्या बहुत बढ़ जाएगी, बेरोजगारी भत्ते को वर्तमान मैं अक्षत योजना के नाम से में चलाया जा रहा है, इसमें पुरुषों को बेरोजगारी भत्ते के रूप में ₹600 और महिला व विशेष विशेष योजना को ₹750 दिए जाते हैं , यह राशि 1 अप्रैल 2017 से लागू की गई थी, इस स्थिति से पहले महिला पुरुष को ₹500 और विशेष योग्यजन में को ₹600 दिए जाते थे, या भत्ता स्नातक बेरोजगार को 2 साल तक दिया जाता है , पिछले सालों में महादेव 89 हजार 978 बेरोजगारों कोही इसका लाभ मिला, सरकार के भारी-भरकम आवेदन शुल्क और कोचीन शुल्क के कारण बेरोजगार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, सरकार को इस घोषणा को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए ताकि बेरोजगार को राहत मिल सके
Comments
Post a Comment