28/12/18, देश के पहले मानव मिशन गगन यान को मंजूरी!ऌ
नई दिल्ली; अंतरिक्ष में देश के पहले मानव मिशन गगन यान शुक्रवार को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई,! इसके तहत तीन भारतीयों को 7 दिन के लिए अंतरिक्ष में पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा जाएगा, उम्मीद है कि इस मंजूरी के 40 महीने के अंदर 2022 की शुरुआत तक इसरो मानव मिशन अंतरिक्ष में भेजा भेज देगा! वास्तविक मानव मिशन से पहले दो बार बिना मानव के मिशन को अंजाम दिया जाएगा, इसे सुनिश्चित किया जाएगा कि अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने से लेकर उनकी वापसी तक पूरा अभियान सुरक्षित व सफल रहे! प्रोजेक्ट की लागत करीब 10000 करोड़ों पे आएगी अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने वाले मोड मॉड्यूल और अन्य सभी उपकरणों को अंतरिक्ष गाने के लिए जी ए एस एलवीएम के तीन प्रक्षेपण यान का इस्तेमाल होगा उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से घोषणा की थी, 22 तक इसरो देश का पहला मानव मिशन भेजेगा, इस पर 2004 से ही काम जारी है!
Comments
Post a Comment